(कालाहीरा न्यूज़ )
दीपका। कांग्रेस के विरोध के बाद भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत सहित उनके पार्षद व निर्दलीय पार्षदों ने आज नगर पालिका परिषद दीपका में पद एवं गोपनीयता की शपथ।

भव्य रूप से तैयार कार्यक्रम में कांग्रेस के विरोध के बाद कार्यक्रम को जल्दबाजी में निपटाया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित किसी भी अतिथि ने आशीर्वचन स्वरूप दो शब्द नहीं कहे एवं भावी योजनाओं के बारे में और सरकार की उपलब्धियां गिनाने किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।

कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन नगर पालिका परिषद दीपका द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी सभी अतिथियों के लिए एवं आगंतुकों के लिए पृथक पृथक बैठने की व्यवस्था की गई थी जितनी कुर्सी लगाई गई थी उसके बावजूद भाजपा की महिला नेत्रियों ने पत्रकारों के दीर्धा को भी नहीं छोड़ा बाहर से आए पत्रकार भटकते देखे गए।
उक्त व्यवस्था भीड़ बढ़ने के कारण हुई ऐसा परिषद द्वारा बताया गया।
बहरहाल कार्यक्रम का संचालन एवं प्रस्तावना श्रीमती भुवनेश्वरी जायसवाल ने प्रस्तुत किया। एवं आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता ने व्यक्त किया इस अवसर पर एसडीएम कटघोरा श्री रोहित सिँह जी ने पहले नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत को एवं बारी-बारी से पार्षदों को शपथ दिलाई।
आज जिन पार्षदों ने शपथ लिया उनमें संगीता साहू, सविता कँवर, ज्योति तिवारी, सुनीता जायसवाल, शांति राजपूत निर्दलीय, आलोक परेड़ा, सुजीत सिँह, संतोष सिँह निराला, अविनाश सिँह,अरुनीश तिवारी, गुलशन ध्रुव, हिमांशु देवांगन, धीरेन्द्र तिवारी निर्दलीय, सुखसागर साहू निर्दलीय, सुमनलता गिलहरे।
