Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » वरिष्ठ -जन तीर्थ यात्रियों का हैहय कल्चुरी क्षत्रिय समाज ने किया अभूतपूर्व स्वागत।

वरिष्ठ -जन तीर्थ यात्रियों का हैहय कल्चुरी क्षत्रिय समाज ने किया अभूतपूर्व स्वागत।

कोरबा, बिलासपुर। प्रदेश के विभिन्न जिलों से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे वरिष्ठजन तीर्थ यात्रियों का उसलापुर रेलवे स्टेशन मे हैहय कल्चुरी क्षत्रिय समाज ने अभूतपूर्व स्वागत किया एवं फलो का पैकेट उपहार स्वरुप भेंट किये।

हैहय क्षत्रिय कल्चुरी समाज के प्रदेश महा सचिव शरद कौशिक, हैहय क्षत्रिय कल्चुरी समाज के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्री राजेंद्र जायसवाल जी, हैहय क्षत्रिय कल्चुरी समाज के महिला संभागीय अध्यक्ष श्रीमती हेमलता जायसवाल जी, प्रगतिशील कन्नौजिया कलार समाज, बिलासपुर के सचिव एवं क्षेत्रीय सचिव श्री श्याम सुंदर जायसवाल जी एवं श्रीमती रश्मि कौशिक द्वारा सभी महाकुंभ यात्रियों को पुष्पहार पहनाकर तथा तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया गया। सभी कुंभ यात्रियों हमारे समाज के वरिष्ठजनों को फल आदि भेंट किया गया तथा हैहय क्षत्रिय कल्चुरी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनोज महतो जी द्वारा निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाने के लिए बहुत बहुत साधुवाद दिया गया एवं प्रशंसा की गई। तथा श्री मनोज जी के सभी मनोकामना पूर्ण होने की भगवान से प्रार्थना की गई। सभी ने कुंभ यात्रा की शुभकामना सभी वरिष्ठ जनों को दी।
इस दौरान तीर्थ यात्रियों मे शामिल

श्री ओम प्रकाश जायसवाल जी बालको, श्री सत्यनारायण जायसवाल जी बालको, श्री खेमशंकर जायसवाल जी बालको, , श्री सूरज प्रसाद जी करतला।
श्री दुर्गा प्रसाद जायसवाल बरपाली,श्री हरिशंकर महतो विलासपुर,
श्री लखन जायसवाल जी रायपुर,श्री द्वारिका प्रसाद तेंदुभाठा ने उनके अभूतपूर्व स्वागत से अभिभूत हुवे और गदगद होकर हृदय की गहराइयों से से उनको धन्यवाद दिए।
इस दौरान श्री ओमप्रकाश जायसवाल जी ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि इस तरह से उनका स्वागत किया जाएगा। श्री खेम शंकर जायसवाल ने उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान आप सब की मनोकामना पूर्ण करें।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज।

(कालाहीरा न्यूज़) कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप