Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » रायपुर में भीषण सड़क हादसा, कार खंभे से टकराई, दीपका के युवक सहित 2 की दर्दनाक मौत।

रायपुर में भीषण सड़क हादसा, कार खंभे से टकराई, दीपका के युवक सहित 2 की दर्दनाक मौत।

(कालाहीरा न्यूज़ )

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा विधानसभा थाना क्षेत्र में हुआ, जहां कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से जा टकराई।

मृतकों की पहचान –

जानकारी के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले संदीप राय (28) पश्चिम बंगाल के निवासी थे, जबकि दीपक साहू दीपका  के रहने वाले थे। दोनों पेशे से फोटोग्राफर थे और रायपुर के शंकर नगर इलाके में किराए के मकान में रहते थे। दीपक साहू के पिताजी एसईसीएल गेवरा परियोजना में कार्यरत

कैसे हुआ हादसा? –

बताया जा रहा है कि दोनों किसी काम से कार में सवार होकर निकले थे, तभी तेज रफ्तार के कारण उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस जांच में जुटी –

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है, बावजूद इसके लोग यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे में सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज।

(कालाहीरा न्यूज़) कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप