Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » जायसवाल समाज के 61 सदस्यों ने किया सामूहिक महाकुम्भ स्नान।

जायसवाल समाज के 61 सदस्यों ने किया सामूहिक महाकुम्भ स्नान।

दीपका। प्रगतिशील कनौजिया कलार समाज के 50 से अधिक सदस्यों ने स्पेशल बस से न केवल प्रयागराज महाकुंभ का दर्शन किया बल्कि वहां सामूहिक महाकुम्भ स्नान का भी लुत्फ उठाया और पुण्य के भागी बने।

इस ऐतिहासिक आयोजन से उन लोगों को ज्यादा फायदा मिला जो बिना सहयोगियों के महाकुंभ स्नान यात्रा करने से वंचित थे।

दरअसल इस यात्रा की शुरुआत प्रगतिशील जायसवाल कलार समाज के पूर्व महासचिव मनोज महतो के मन में उस वक्त आया जब कई लोग कुंभ जाने की योजना बना तो रहे थे लेकिन वहां करोड़ों की भीड़ और आवागमन की सुविधा से डर कर जा नहीं पा रहे थे ऐसे वक्त में श्री महतो ने सामाजिक ग्रुप में एक सूचना जारी किया और कुंभ जाने वालों के लिए विशेष बस सुविधा उपलब्ध होने की जानकारी दी जिसमे सामाजिक सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर  हिस्सा लिया और इस ऐतिहासिक यात्रा की सहभागी बनने यात्रा की होड़ सी मच गई। समाज के 51 सदस्यों के पंजीयन के पश्चात और जाने वाले सदस्यों को मना करना पड़ा।

महाकुंभ स्नान के दौरान गंगा तट पर

उल्लेखनीय बात यह रहा कि इस यात्रा में कुछ सामाजिक सदस्यों ने अपने इष्ट मित्रों को भी अपने साथ ले जाने अनुनय विनय किया जिस पर पृथक से एक चार पहिया वाहन से उनको भी इस तीर्थ यात्रा का सहभागी बनाया गया इस तरह कुल 61 सामाजिक सदस्यों ने महाकुंभ स्नान किया, महाकुम्भ मेले का आनंद लिया और वहां विभिन्न पंडालो में प्रसाद भी ग्रहण किये ।

महाकुंभ में प्रसाद ग्रहण करते हुए

एक विशेष बात और है कि इस यात्रा में अकेली महिलाएं भी सरल और सहजऔर सुव्यवस्थित ढंग से यात्रा का आनंद उठाया।

यात्रा में पुरुषों की तादाद में महिलाओं की संख्या अधिक थी जिनमें लगभग 10 सीनियर सिटीजन भी शामिल थे।

प्रयागराज के लिए बिलासपुर से यात्रा की शुरुआत की गई जो पाली दीपका होते हुए कुसमुंडा, कोरबा दरी, एनटीपीसी कटघोरा से सामाजिक सदस्यों को बस में बैठाते हुए महाकुंभ स्नान तीर्थ यात्रियों को विदा किया गया इस दौरान कटघोरा में कांग्रेस प्रत्याशी राज जायसवाल द्वारा सभी तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया गया एवं उन्हें खाद्य पेय सामग्री देकर विदा किया।

कटघोरा में तीर्थयात्री को विदा करते हुए राज जायसवाल

इस दौरान यात्रा के प्रायोजक आरती इंटरप्राइजेज दीपका के प्रोपराइटर आरती मनोज महतो द्वारा सभी यात्रियों को कंप्लीमेंट्री डिनर पैकेट एवं मिनरल वाटर प्रदान किया गया।

यात्रा की वापसी पर दीपका में हुआ भव्य स्वागत।

दीपका मे महाकुंभ तीर्थ यात्रियों का स्वागत करते हुए

जायसवाल समाज के महाकुंभ स्नान तीर्थ यात्रियों के सकुशल दीपका वापसी पर श्रीमती भुवनेश्वरी प्रदीप जायसवाल एवं दीपका नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनूप यादव द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जो तीर्थ यात्री वापसी के दौरान दीपका पहुंचे उन्हें सर्वप्रथमआरती उतारकर तिलक लगाया गया एवं पुष्प हार से स्वागत किया गया और और श्रीफल भेंट कर गंगा भेंट की परंपरा निभाई गई।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज।

(कालाहीरा न्यूज़) कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप