Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » कांग्रेस ने नहीं दिया टिकट निर्दलीय लड़कर जीता चुनाव।

कांग्रेस ने नहीं दिया टिकट निर्दलीय लड़कर जीता चुनाव।

✍️मनोज महतो

     (कालाहीरा न्यूज़)

दीपका। नगर पालिका परिषद दीपका में एक पार्षद को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं बनाया काफी मिन्नतो के बाद भी उसे पार्टी ने टिकट नहीं दिया यहां तक उसकी सिफारिश पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने भी की थी लेकिन उसे किसी कारणवश पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं बनाया, पार्टी से टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर युवक ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दर्ज किया और कांग्रेस भाजपा के उम्मीदवार को पटखनी दे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीत गया।
हम बात कर रहे हैं नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 17 की यह वार्ड अत्यंत ही हाई प्रोफाइल वार्ड है क्योंकि इस वार्ड में कांग्रेस समर्थक तनवीर अहमद जी निवास करते हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी के अनूप यादव जी इसी वार्ड से अनूप यादव जी चुनाव लड़कर जीते थे और नगर पालिका के उपाध्यक्ष बने थे अनूप यादव का पूरा परिवार इसी वार्ड में निवास करता है उनके पिता श्री रेशम लाल यादव जी हिंद मजदूर सभा के वरिष्ठ नेता है।
इस वार्ड में कांग्रेस ने अभिषेक चरण  को,  नंदकिशोर यादव(बीजेपी) और बसपा से अनुराग तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया था,  वार्ड नंबर 17 (बंकिमचंद्र चटर्जी वार्ड) में धीरेन्द्र तिवारी उर्फ निशु निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे
अभिषेक चरण तनवीर अहमद के करीबी माने जाते हैं वहीं नंदकिशोर यादव सेवानिवृत्ति एसईसीएल कर्मचारी है जिनका संबंध एचएमएस यूनियन से रहा है और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े हैं। इस वार्ड में कांग्रेस और भाजपा के साथ-साथ एचएमएस की इज्जत भी दांव पर लगी हुई थी। लेकिन निशू तिवारी इन सभी प्रत्याशियों पर भारी पड़े और कांग्रेस प्रत्याशी से25 वोटों से एतिहासिक जीत दर्ज की। वार्ड क्रमांक 17 की जनता को उम्मीद है कि धीरेन्द्र तिवारी अपनी योजनाओं को धरातल पर उतारकर वार्ड का समुचित विकास करेंगे और इसे दीपका के अग्रणी वार्ड में शामिल करेंगे. इस वार्ड में कुल 653 मत पड़े. वहीं कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर देते हुवे,धीरेन्द्र तिवारी ने 238 वोट अपने नाम दर्ज किया वही 213 वोट अभिषेक चरण (कॉंग्रेस) को, 175 वोट नंदकिशोर यादव(बीजेपी) को मिले और बसपा से अनुराग तिवारी को मात्र 27 वोट मिले, इस तरह वार्ड नंबर 17 (बंकिमचंद्र चटर्जी वार्ड) में धीरेन्द्र तिवारी उर्फ निशु ने 25 वोटों से एतिहासिक जीत दर्ज की और वार्ड की जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया।
 
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज।

(कालाहीरा न्यूज़) कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप