कालाहीरा लोकतंत्र उत्सव दीपका
मनोज महतो
दीपका। नगर पालिका परिषद दीपका मैं एक ऐसे व्यक्तित्व है जो पांचवी बार एक ही वार्ड से चुनाव जीतकर आये हैं।
जिन्हे सभी दादा भाई के नाम से जानते हैं। यह दादा भाई कोई और नहीं बल्कि अरुनिश तिवारी है अरुणीश तिवारी जी प्रगति नगर दीपका के वार्ड क्रमांक 13 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतकर पार्षद बने हैं इससे पूर्व भी पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में उन्होंने भाजपा से चुनाव जीतकर पार्षद बने थे। उसके पहले तीन पंचवर्षीय कार्यकाल तक उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इसी वार्ड से चुनाव लड़कर एक तरफ जीत हासिल की है इस वार्ड में वह काफी लोकप्रिय है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें आज तक कोई भी प्रत्याशी चाहे वह कांग्रेस का हो या बीजेपी का टक्कर नहीं दे सका अब भाजपा में है तो कांग्रेस भी उसके टक्कर का प्रत्याशी खोज पाने में नाकाम साबित हुआ हैं।
इस बार वो 45 वोट से चुनाव जीत कर पालिका में पार्षद के रूप में पहुंचे हैं।
इससे पहले जब दीपका नगर पालिका अस्तित्व में नहीं आया था तब पंचायत चुनाव के दौरान उन्हें पंच पद में भी विजय श्री मिला था अपने जीवन काल में उन्होंने एक भी चुनाव में हार का सामना नहीं किया है.
अब देखते हैं उनके इस उपलब्धि को पार्टी किस तरह से लेती है, उनकी लोकप्रियता और जन आधार को देखते हुए पार्टी को उन्हें उपाध्यक्ष जैसे पद से नवाजना चाहिए।
