कालाहीरा लोकतंत्र उत्सव दीपका
मनोज महतो
(कालाहीरा न्यूज़)
दीपका।मतदाताओं में उत्सुकता चरम पर, प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन तेज।
दोनों राष्ट्रीय पार्टियां अपने प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाने में जुटी।
नगर पालिका दीपका की आगामी कार्यप्रणाली के लिए राजनितिक पार्टी के पार्षदों का अधिक चुनकर आना सभी राजनैतिक दलों का मुख्य उद्वेश्य।
निर्दलीय प्रत्याशियों की मौजूदगी के बावजूद ज्यादातर सीटों पर सीधा मुकाबला।
कुछ स्थानों पर त्रिकोणीय संघर्ष भी देखने को मिला।
जीतने वाले प्रत्याशियों के लिए जश्न की तैयारियां, सड़कों पर होगा जश्न का माहौल।
कल की सुबह जहां प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला लेकर आएगी, वहीं शाम को विजयी प्रत्याशी जश्न में सराबोर होंगे। परिणामों के बाद नगरीय निकायों की तस्वीर कैसी बनेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।





