Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » प्राइवेट स्कूलों में 6वीं से 12वीं तक निशुल्क शिक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि।

प्राइवेट स्कूलों में 6वीं से 12वीं तक निशुल्क शिक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि।

14 फरवरी ग्रामीणों क्षेत्रों में अध्ययनरत एसटी एसी वर्ग के स्कूली बच्चों को अपने स्कूल में जमा करना होगा आवेदन

(कालाहीरा न्यूज़ )

कोरबा।आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के उत्कर्ष योजना अंतर्गत ग्रामीणों क्षेत्रों में अध्ययनरत एसटी एसी वर्ग के स्कूली बच्चों के लिए है जो रायपुर बिलासपुर जैसे बड़े शहर के प्राइवेट स्कूलों में छठवीं से बारहवीं तक निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इसके तहत वर्ष 2025-26 में कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अपने स्कूल में विद्यार्थियों को 14 फरवरी 2025 तक आवेदन जमा करना होगा। जिला स्तर पर 23 मार्च 2025 रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित किया जायेगा।
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता

इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम और अनिवार्य योग्यता में राज्य अंतर्गत छात्र, छात्रा जिले का मूल निवासी हो (सक्षम प्राधिकारी के हस्ताक्षर से जारी निवास प्रमाण पत्र के आधार पर) उसी जिले में आवेदन स्वीकार्य योग्य होगा। विद्यार्थी छ.ग. राज्य में मान्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो। इस हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा जाति स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक हो। विद्यार्थी छ.ग. में संचालित किसी मान्यता प्राप्त संस्था में कक्षा 5वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत् हो। कक्षा 4थी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थी चयन परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे। पिता या पालक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय रू. 2.50 लाख से अधिक न हो। आय प्रमाण पत्र एवं निर्धारित प्रपत्र में पालक का स्वघोषणा पत्र होना चाहिए। योजना अंतर्गत विद्यार्थियों का चयन पूर्णतः ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों से किया जायेगा।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज।

(कालाहीरा न्यूज़) कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप