✍️मनोज महतो
शहर का प्रथम नागरिक चुनने का दिन आ गया।
आवाम संकल्प के साथ मतदान करने जाए ऐसा सभी चाहते हैं। कमजोर संकल्प से विकल्प परिभाषित नहीं हो सकता है। साथ देने और निभाने का अब वक्त मुकम्मल है. विकास की डंडी सब पीट रहे हैं, लेकिन आप को यह तय करना है कि विकास किससे कराना है और किस तरह करना है।
सही मायने में जागरूकता के साथ क्रांति की आवश्यकता है, क्रांति मतदान करने और कराने की, आपके बीच रहने वाला और आपको सरल और सुगम उपलब्ध होने वाला शहर का प्रथम नागरिक और आपकी वार्ड का पार्षद कैसा। मतदान करने के बाद पछतावा आपको ना खोलना रहे इसकी चिंता सूरज की पहली किरण के साथ आपको करना होगा।
दीपका जिसके नाम के आगे गेवरा जुड़ा है एशिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन करने वाला क्षेत्र है इस उभरती हुई काले हीरे की नगरी के विकास का संकल्प राजनेता को नहीं जनता जनार्दन को करना है।
आपके द्वारा तय किया हुआ सिपाही आपके विचार और आपके सपनों का शहर को नुकसान पहुंचा सकता है। आपका आस -पड़ोस आपके नातेदार -रिश्तेदार, सभी मतदान केंद्र तक पहुंचे इसकी जिम्मेदारी आपको ही तय करनी है।
तभी विकास की नई इबादत लिखने का हम संपर्क करा पाएंगे।
वैसे तो यह पुरानी कहावत है कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता,
संकल्प आपको तीन प्रकार से करना है.
1.मतदान करना
2.श्रेष्ठ को चुनना
3, विकास को तय करना
इन तीनों संकल्पों के साथ ही आपके सपनों का शहर साकार रूप ले पाएगा, बैर भाव मतदान मे न आये, जात-पात विचारों में ना आए और ना ही दलों की दलदल में उलझे, बल्कि अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए संकल्प का ठीक चुनाव करें।
दबाव में कई बार हम गलत कदम उठाते हैं लेकिन इस बार कम सोच कर उठाना है, इसलिए मतदान केंद्र तक जरूर जाना है। कई दिनों से चली आ रही रस्सा कसी को फैसले में बदलने का वक्त आज ही है। आपकी जागरूकता आंदोलन खड़ा कर सकती है। यही दिखाना और करना लाजिमी होगा। दीपका विकास की पटल पर जिले व प्रदेश में प्रथम स्थान पाए, इसके लिए जिम्मेदार कुछ हद तक आवाम भी है की नगर का निजाम कैसा हो? इसी निजाम को तय करने का जिम्मा अब आपके ऊपर है। हम तय करेंगे विकास करने वाली टोली।
दीपका को स्वर्णिम नगर बनाने में हमारी भागीदारी तय होनी चाहिए। इसीलिए लोकतंत्र में मतदान की प्रक्रिया को चयन किया गया है। इसी कारण जन सेवक का चुनाव हम करते हैं और वह जन सेवक हमारी सेवा, समाज की सेवा के लिए और देश की सेवा के लिए जनता जनार्दन का प्रतिनिधित्व करता है इस प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करें और संकल्प में मतदान करें.।
मनोज महतो,





