Home » ताजा खबरे » वार्ड क्रमांक 2और 20 मे कांटे की टक्कर, वार्ड 16और 19 मे कांग्रेस आगे।

वार्ड क्रमांक 2और 20 मे कांटे की टक्कर, वार्ड 16और 19 मे कांग्रेस आगे।

कालाहीरा लोकतंत्र उत्सव दीपका 

✍️मनोज महतो

नगर पालिका परिषद दीपका लोकतंत्र उत्सव में अब आहुति का वक्त आ गया है।

 

सभी प्रत्याशियों ने बड़े दम ख़म से चुनाव प्रचार किया अब चुनावी शोर थम गई है प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर दस्तक देना शुरू कर दिए हैं कल के बाद यह उत्सव थम सा जाएगा। लंबे समय तक छूट चल चुनाव प्रचार के बाद कोई स्थिति सामने आई है वार्ड क्रमांक 2 के कांग्रेस प्रत्याशी राम जय सिंह और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष सिंह के बीच कांटे की टक्कर से इनकार नहीं किया जा सकता एक और जहां दिलीप सिंह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं उनके साले राम जय सिंह है वह चुनावी मैदान में अपने जीजा के किए हुए कार्यों को लेकर उतरे हैं वही संतोष सिंह अपने आप को जमीनी नेता बताते हैं और कहते हैं कि मेरा सीधा संबंध वार्ड की माता बहनों और भाइयों से है इनसे मेरा गहरा नाता है मैं उनके हर सुख दुख में खड़ा होता हूं केवल चुनाव के समय पहुंचने वाला नेता नहीं हूं इसलिए मेरी जीत सुनिश्चित है अब देखते हैं कि इन दोनों नेताओं के बयान में किस में कितना है दम.. 

 

वार्ड क्रमांक 20 में कांग्रेस ने हर्षित देवी राजपूत को सामान्य सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं विधायक प्रतिनिधि सानिध्य सोलंकी की माता मधुरिमा सोलंकी उर्फ मिनी इस वार्ड से भाजपा से चुनाव लड़ रही है दोनों के बीच कांटे की टक्कर से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी विगत 10 वर्षों से पार्षद रही है और उन्होंने जो विकास कार्य किया है उसे लेकर वह मैदान पर हैं वहीं भाजपा प्रत्याशी सोलंकी एक सभ्य व शिक्षित सूचित महिला के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए हैं और उनका कहना है कि वह चुनाव सिर्फ समाज सेवा के लिए लड़ रही है उन्हें जनता एक मौका दे और देखें कि वह क्या करती हैं

वार्ड क्रमांक 16 और वार्ड क्रमांक 19 में कांग्रेस की एक तरफा लहर है यहां कांग्रेस प्रत्याशियों ने जनसंपर्क और प्रचार से भाजपा को पीछे पछाड़ दिया है वर्तमान 16 में प्रशांति सिंह कांग्रेस की वरिष्ठ नेता है और उनके वार्ड में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में एक अच्छी छवि है जिसका फायदा उन्हें इस चुनाव में मिलेगा उनके विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं भाजपा प्रत्याशी काफी कमजोर साबित हो रहे हैं।

 

वार्ड क्रमांक 19 में इस्तखार अली कांग्रेस के मजबूत प्रत्याशी है वह और उनकी पत्नी पिछले 10 वर्षों से इस वार्ड में पार्षद है और अपने कार्य के बदौलत वह चुनावी मैदान पर आए हुए हैं उनका कहना है कि मैंने जो विकास कार्य किया है जनता मुझे सर आंखों पर बिठाकर रखी है और यह हकीकत में देखने को तब मिला जब चुनाव प्रचार के दौरान उनके वार्ड पर गए.
बहर हाल यह तय माना जा रहा है कि इन दोनों वार्डो से कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है।

 

 

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज।

(कालाहीरा न्यूज़) कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप