Home » ताजा खबरे » वार्ड नंबर 2 में रैली से बना संतोष के पक्ष में माहौल।

वार्ड नंबर 2 में रैली से बना संतोष के पक्ष में माहौल।

दीपका नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 2 में भाजपा प्रत्याशी संतोष सिंह के पक्ष में सैकड़ो उनके समर्थकों ने रैली निकालकर वार्ड का परिक्रमा किया जिससे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जबरदस्त माहौल बना हैअब भाजपा प्रत्याशी संतोष सिंह की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।

संतोष सिंह दीन दुखियों व गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं किसी भी पर्व एवं त्योहार पर अपनी खुशियां इन झग्गी झोपड़ी वासियो सफाई कर्मियों निर्धन परिवार की महिलाओं के बीच मनाते हैं।

और यही कारण है कि वार्ड की महिलाएं उन्हें अपना भाई मानती हैं और सैकड़ो की संख्या में रक्षाबंधन पर उन्हें राखी बांधती है।

संतोष सिंह ने कहा कि बहने राखी बांधकर भाई से सुरक्षा का वजन लेती है साथ ही वह अपने भाई को हर मुसीबत से उबर की कसम भी खाती हैं और आज वक्त आगे है कि मेरी बहाने मुझे संकट में फंसने नहीं देंगे क्योंकि मेरी जीत ही उन तमाम बहनों की जीत होगी उन तमाम सफाई कर्मचारियों की जीत होगी उन तमाम गरीब तबके के लोगों की जीत होगी जो बहुत ही कम आमदनी में भी अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं और दिन बसर करते हैं.

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज।

(कालाहीरा न्यूज़) कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप