कालाहीरा लोकतंत्र उत्सव दीपका
मनोज महतो
हमारे ‘इनको’ ध्यान रखियेगा…’ये’ नगर के विकास को नई दिशा देने वाले व्यक्तित्व हैं… आपके भारी मतों के योगदान से ही ‘इन्हें’ शहर का प्रतिनिधित्व मिल सकता है…
अपने पति को अध्यक्ष बनवाने के लिए अध्यक्ष प्रत्याशियों की पत्नी जनता के समक्ष कुछ इसी तरह मनुहार कर रही हैं।
अक्सर राजनीति से दूर रहने वाले अध्यक्ष प्रत्याशी विशाल शुक्ला व राजेंद्र राजपूत की पत्नी इन दिनों सुबह से देर रात तक पैदल घूम-घूम कर अपने पति के पक्ष में जनसंपर्क कर रही हैं कोई अपनी भाभियों और सहेलियों के साथ तो कोई अपनी बहनों व पड़ोसियों के साथ जनसंपर्क कर रही है। कभी भगवान के मंदिरों में माथा टेकने पहुंच रही हैं तो कभी जनता के सामने हाथ जोड़ रही हैं इन दिनों रसोई से दूर प्रत्याशियों की पत्नियों का पूरा ध्यान अपने पति को भारी मतों से जीत दिलाने पर है। प्रत्याशी के साथ उनकी पत्नी भी जनसंपर्क में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती। दिन भर की व्यस्तता के चलते पति-पत्नी द्वारा एक दूसरे को समय नहीं दे पाने का मलाल भी अध्यक्ष बनने की खुशी के आगे फीका पड़ रहा है।
सातवें आसमान पर रहूंगी…
कांग्रेस प्रत्याशी विशाल शुक्ला की पत्नी शिखा शुक्ला सुबह 10:30 बजे से शाम तक
जनसंपर्कमें व्यस्त रहती हैं उन्होंने बताया कि जनसंपर्क के दौरान शुक्ला जी के लिए जनता का प्यार और अपनापन देखकर बेहद खुशी होती है उनके अध्यक्ष बनने के बाद मैं खुद को सातवें आसमान पर महसूस करूंगी। यह पहले भी काफी व्यस्त रहते थे और अभी भी हैं। सुबह 10:30 बजे महिलाएं ग्रुप के साथ घर पर आ जाती हैं। फिलहाल घर के कामों के तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रही हैं और पूरा ध्यान जनसंपर्क पर ही लगाए हुए हैं। विशाल शुक्ला जी पहले भी जनता की सेवा करते थे अध्यक्ष बनने के बाद भी करेंगे।
पत्नी और मां की संतुलित भूमिका
भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राजपूत की पत्नी सविता सिंह बताती है कि आजकल पत्नी और माँ दोनों की भूमिका को संतुलित रूप से निभाना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि आजकल का कोई निश्चित दिनचर्या नहीं रही निजी तौर पर मुझे राजनीति में बिल्कुल भी रुचि नहीं है जनसंपर्क कारण परिवार थोड़ा परेशान हो रहा है लेकिन पत्नी होने के नाते सब एडजस्ट करना पड़रहा है. घर में परिवार के लिए तैयारी भी करनी पड़ती है श्रीमती राजपूत रहती है कि उनके पति राजेंद्र राजपूत भाजपा की सकरी कार्यकर्ता है उन्होंने इससे पहले भी कई चुनाव का संचालन किए हैं पार्षद का चुनाव लड़े हैं जिसके कारण के काफी अनुभवी हैं उनमें नगर का प्रतिनिधित्व करने की पूरी क्षमता है पति के तौर पर शुरू से ही घर में ज्यादा समय नहीं दे पाए हैं इसकी हमें आदत हो चुकी है श्री राजपूत जी में काम करने का उत्साह और संगठन क्षमता है इससे वह बेहतर अध्यक्ष साबित होंगे।
