कालाहीरा लोकतंत्र उत्सव दीपका
मनोज महतो
दीपका। नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 2 वार्ड क्रमांक 11 एवं वार्ड क्रमांक 19 में कांग्रेस की स्थिति मजबूत दिखाई पड़ रही है यहां कांग्रेस प्रत्याशियों को जिस ढंग से समर्थन मिल रहा है उससे उनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।
वार्ड क्रमांक 2 की पहले बात करते हैं यहां राम जय सिंह कांग्रेस प्रत्याशी हैं और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद दिलीप सिंह के रिश्तेदार हैँ, दिलीप सिंह द्वारा आए दिन पार्षद जिंदा रहते हुए भी ऐसे अनेक सामाजिक कार्य किए जाते हैं जिसका फल परंजय सिंह को इस चुनाव में अवश्य मिलेगा हाल ही में दिलीप सिंह ने एक प्रमुख कार्य किया है उन्होंने नगर वासियों के लिए निशुल्क एंबुलेंस सुविधा की शुरुआत की है जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जाती है इसी तरह उनके द्वारा दीन दुखियों की भी मदद की जाती है। इस नाते दिलीप सिंह के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का प्रतिफल उनके रिश्तेदार और कांग्रेस प्रत्याशी राम जय सिंह को अवश्य मिलेगा यह मानकर चला जा रहा है।
वार्ड क्रमांक 11 की बात करें तो यहां कांग्रेस ने पूर्व पार्षद श्री देवी नायर को टिकट दिया है श्रीदेवी नायर की छवि एक सभ्य एवं शिक्षित महिला के रूप में वार्ड में है इसलिए पढ़े लिखे वर्ग के लोग श्रीदेवीको पसंद कर रहे हैं। हालांकि इस वार्ड में भाजपा ने अविनाश सिंह उर्फ लड्डू को अपना प्रत्याशी बनाया है जिनकी छवि भी काफीअच्छी है।







