दीपका। नगर पालिका परिषद का वार्ड क्रमांक 19 के कांग्रेस पार्षद इस्तखार अली के पक्ष में जिस ढंग से माहौल बनते जा रहा है उससे अब स्थिति स्पष्ट होते जा रही है।
अब चुनाव प्रचार के लिए मात्र चार दिन बचे है ऐसे मे अब रुख स्पष्ट होते जा रहा है।
इस वार्ड में एम डी क्वार्टर्स b1 क्वार्टर्स और के टाइप द टाइप क्वार्टर्स भी आता है जहां अधिकारी गण निवास करते हैं काला हीरा ने आज कुछ कोयला अधिकारियों से बात की तो पता चला कि उनका एक तरफ समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी को है और कांग्रेस प्रत्याशी को यदि वार्ड में समर्थन मिलता है तो निसंदेह अध्यक्ष पद पर भी उनका समर्थन मिलेगा यह बात कहना गलत नहीं होगा कि अध्यक्ष प्रत्याशी विशाल शुक्ला को इस वार्ड से बढ़त मिलेगी।