कालाहीरा लोकतंत्र उत्सव दीपका
मनोज महतो
दीपका। नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 20 में भाजपा प्रत्याशी मधुरिमा सोलंकी के लिए वोट मांगने कल विधायक वार्ड का दौरा करेंगे।
विधायक प्रतिनिधि सानिध्य सोलंकी ने बताया कि वार्ड 20 में क्षेत्र विधायक प्रेमचंद पटेल कल वार्ड का दौरा करेंगे और लोगों से चर्चा करेंगे साथ ही अध्यक्ष प्रत्याशी राजेंद्र राजपूत एवं पार्षद प्रत्याशी मधुरिमा सोलंकी के लिए वोट करने की अपील करेंगे।
विदित हो वार्ड क्रमांक 20 में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने समाज सेविका और भाजपा युवा नेता व् विधायक प्रतिनिधि सानिध्य सोलंकी की माता जी को टिकट दिया है।
जिनको वार्ड वासियों का भारी समर्थन मिल रहा है।विदित हो स्थानीय विधायक श्री पटेल जी नामांकन के दिन भी सोलंकी के साथ थे।





