(काला हीरा न्यूज़ )
दीपका। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर काला हीरा की नगरी गेवरा दीपका के आसपास के स्कूलों मे विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना धूम धाम से की गई कुछ स्कूलों में हवन भी किया गया।
सर्वमंगला सीबीएसई विद्यालय झाबर
दीपका के अंग्रेजी माध्यम के सीबीएसई स्कूल सर्वमंगला विद्यालय में प्राचार्य नारायण चंद्रा ने अपनी समस्त स्टाफ एवं छात्रों के साथ मिलकर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की एवं कार्यक्रम के अंत में खिचड़ी व बेर का भोग वितरण किया गया।

माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापना कर की गयी पूजा अर्चना
ईस्ट पॉइंट इंग्लिश स्कूल दीपका मे माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापना कर हवन एवं पूजा किया गया विद्यालय के डायरेक्टर मंटू यादव ने माँ सरस्वती पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किये इस दौरान विद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं छात्र छात्राये उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में यहां भी साथ बैठकर खिचड़ी भोग का आनंद लिए।

आर एन इंग्लिश स्कूल दीपका में दिव्य और भव्य रूप से मनाई गई सरस्वती पूजा
आर एन इंग्लिश स्कूल गुरुद्वारा पाली रोड दीपका में मां सरस्वती की पूजा बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुई। विद्यालय प्रांगण में संस्था प्रमुख के पी नाग शब्यासाची प्राचार्य रेणु तिवारी और समस्त शिक्षकगणों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई। हवन और मंत्रोच्चार के उपरांत विद्यार्थियों और समस्त स्टाफ को मिष्ठान व प्रसाद का वितरण किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय में विशेष भोग के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया, जिससे समस्त उपस्थितजनों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। हर वर्ष की भांति इस बार भी सरस्वती पूजा बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

संस्था प्रमुख श्री के पी नाग ने इस शुभ अवसर पर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मां सरस्वती से प्रार्थना की कि वे सभी छात्र-छात्राओं को ज्ञान, विद्या और बुद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें।
कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।
सब्यासाची नाग और सरोज महंत ने अपने संगीतमय प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय बना दिया, जिससे सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
मिडिल स्कूल बिंझरा में बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लास व श्रद्धापूर्वक मनाया गया ।

अंचल के उत्कृष्ट शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिंझरा में स्थापित विद्या दायिनी मां सरस्वती की मंदिर में पूजा अर्चना की गई। प्रधान पाठक सर्वेश सोनी संग शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष व सभी छात्र-छात्राओं व विद्यार्थियों के पालको ने पूजा अर्चना कर सरस्वती माता की आरती उतारी तथा सबसे छोटे उम्र के छात्र निखिल व अहाना चौहान से प्रथम कलम पूजा कर हस्तलेख कराया। कार्यक्रम पश्चात सभी को खीर,पूड़ी,गंगा बेर,कला, लड्डू आदि प्रसाद के साथ सामुहिक प्रसाद ग्रहण कराया गया।





