कालाहीरा लोकतंत्र उत्सव दीपका
मनोज महतो
दीपका मे लोकतंत्र उत्सव की शुरुआत हो चुकी है आगामी 11 फरवरी को मतदान होना है।
वार्ड नंबर 2 ज्योति नगर दीपका जो नगर पालिका परिषद का सबसे बड़ा वार्ड है वार्ड नंबर 2 का एरिया ही पुराना ज्योति नगर एरिया है जहां से सबसे पहले भाजपा के मनोज शर्मा चुनकर आए थे इसके पश्चात कांग्रेस का दबदबा रहा है पिछले 15 वर्ष से यहां से भाजपा का पत्ता साफ हो गया है मनोज शर्मा के बाद यहां भाजपा के किसी भी प्रत्याशी को जनता ने स्वीकार नहीं किया इसलिए अगले चुनाव में लक्ष्मण यादव कांग्रेस से पार्षद बने, उसके बाद के पंचवर्षीय में कांग्रेस के कद्दावर नेता दिलीप सिँह पार्षद बने फिर अगले पंचवर्षीय योजना में कांग्रेस के संतोषी दीवान यहां से पार्षद बनी और नगर पालिका अध्यक्ष जैसे शीर्ष नेतृत्व को प्राप्त किये.
हालांकि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में यहां कांग्रेस को कभी भी बढ़त नहीं मिली है लेकिन स्थानीय चुनाव में विगत 15 वर्षों से कांग्रेस बीजेपी पर हावी रही है। इस नाते इस बार कांग्रेस ने दमदार प्रत्याशी राम जय सिंह पर दांव खेला है।
राम जय सिंह विगत 30 वर्षों से इस वार्ड में निवासरत हैं और इसी वार्ड के निवासी हैं जिसका फायदा उन्हें मतदाताओं के समक्ष जाने पर मिल रहा है और उनका भारी समर्थन मिल रहा है राम जयसिंह ने बताया कि अधिकांश मतदाता उनके साथ हैं और कुछ लोग उनके साथ चुनाव प्रचार में भी निकल रहे हैं वार्ड वासियों के स्व विवेक से चुनाव प्रचार में जाने से उनके वार्ड में माहौल बन गया है और वह जीत के प्रति पूर्णत आश्वासत हैँ।





