Home » ताजा खबरे » वार्ड क्रमांक 19 मे इस्तखार को मिल रहा है आशीर्वाद

वार्ड क्रमांक 19 मे इस्तखार को मिल रहा है आशीर्वाद

कालाहीरा लोकतंत्र उत्सव दीपका 

✍️मनोज महतो

 

(कालाहीरा न्यूज़)

 

वार्ड क्रमांक 19 के कांग्रेस प्रत्याशी इस्तखार अली को उनके स्वच्छ छवि का फायदा मिल रहा है। वार्ड में पिछले दो कार्यकाल से किए गए काम का उन्हें फायदा मिल रहा है ऐसा कोई कारण ही नहीं है कि वार्ड वासी पार्षद बदलने पर विचार करें उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वह कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयी बनावे।
अपने चुनाव प्रचार के दौरान इस्तखार अली बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लेते चल रहे हैं वार्ड के बुजुर्ग भी उन्हें अच्छी तरह से पहचानते हैं क्योंकि वह वार्ड के हर एक नागरिक से सीधा जुड़े हुए हैं उनके सुख-दुख में एक फोन कॉल पर तत्काल खड़े हो जाते हैं चाहे मोहल्ले में पानी की समस्या हो या फिर साफ सफाई मोहल्लेवासी अपने पार्षद को ही फोन करते हैं।

 

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज।

(कालाहीरा न्यूज़) कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप