दीपका। दीपका पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह के आठ सदस्यों को 18 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस की उक्त कार्यवाही की जनमानस में भारी प्रतिक्रिया हो रही है और पुलिस प्रशासन की खुले दिल से प्रशंसा की जा रही है।
विदित हो दीपका क्षेत्र में एक लंबे अरसे से मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय था जो चौक चौराहे बाजार हाट व कोयला खदान में पार्किंग से दोपहिया वाहन पर कर दे रहे थे।
पुलिस के लिए क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरी की घटना चिंता का विषय बन गया था रोज-रोज वाहन चोरी की रिपोर्ट से एक और जहां पुलिस प्रशासन की किरकिरी हो रही थी वहीं वाहन मालिक लोग परेशान थे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए योजना बद्ध तरीके से वाहन चोरों को पकड़ने की ठान ली पुलिस को पहले ही शक था कि इस वाहन चोरी की घटना में बाहर की नहीं बल्कि स्थानीय लोगों की भूमिका है अंततः उन्होंने अपनी योजना को मूर्त रूप दिया और आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
जिनकी पहचान निम्नानुसार है। 1. बृजपाल सिंह धनुवार (50), दीपका बस्ती 2. मनोज कुमार रोहिदास (36), कृष्णा नगर, दीपका 3. विदेशी यादव (26), कृष्णा नगर, दीपका 4. अनिल यादव (27), तलाब पारा, दीपका 5. मनोज रोहिदास (36), कृष्णा नगर, दीपका 6. मो. अफाफ (23), अटल चौक, पसान 7. रूप नारायण गोंड (21), लोकडहा, पसान 8. समारू यादव (32), जांजगीर-चांपा फरार आरोपी जय सिंह पटेल (27), चारपारा, कोरबा जिस पर अलग से मामला दर्ज कर तलाश जारी
पुलिस ने गिरोह के पास से 18 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें हीरो स्प्लेंडर, होंडा साइन, बजाज पल्सर, होंडा एक्टिवा, यामाहा स्कूटी सहित कई वाहन शामिल हैं।