कांग्रेस के पक्ष में घर-घर दस्तक दे रहे हैं कार्यकर्ता।
वार्ड क्रमांक 2 के कांग्रेस प्रत्याशी रामजय सिंह के पक्ष में महिलाओं ने रैली निकालकर जीत का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी उनके साथ थी। राम जय सिंह ने वार्ड में संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है और मैं आपके आशीर्वाद से अवश्य जीतूंगा। मेरी जीत जनता की जीत होगी आपकी जीत होगी। जीतने के बाद मैं आपको छोड़कर नहीं जाऊंगा क्योंकि इसी वार्ड में मेरा घर है और पिछले 30 वर्षों से यहां निवास कर रहा हूं।वार्ड की समस्त महिलाएं मेरी माता है और उनकी सेवा करना मेरा पहला कर्तव्य होगा। मैं वादा करता हूं वार्ड में समस्या का नामो निशान मिटा दूंगा किसी भी कार्य के लिए वार्ड के लोगों को पालिका का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। गरीबों को बीपीएल राशन कार्ड एवं अन्य को एपीएल राशन कार्ड उपलब्ध कराना निराश्रितों वृद्धो को पेंशन
दिलवाने मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
राम जय सिंह को जिस तरह से समर्थन मिल रहा है उससे उनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।