कालाहीरा लोकतंत्र उत्सव दीपका
मनोज महतो
वार्ड क्रमांक 19 में कांग्रेस प्रत्याशी इस्तखार अली को महिलाओं का भारी समर्थन मिल रहा है इस्तकार अली अपनी पत्नी पूर्व पार्षद नाजिया के साथ चुनाव प्रचार करने जा रही हैं इस दौरान स्वस्फूर्त वार्ड की महिलाएं उनके साथ सम्मिलित होकर कांग्रेस के पक्ष मे वोट मांग रही है।
कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर की बहन गंगा कंवर भी इस्तखार अली के चुनाव प्रचार में सम्मिलित हुई और कांग्रेस के पक्ष में वोट मांग कर भारी मतों से विजयी दिलाने की अपील की।






