Home » ताजा खबरे » बेरोजगारों के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करेंगे विशाल शुक्ला

बेरोजगारों के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करेंगे विशाल शुक्ला

कालाहीरा लोकतंत्र उत्सव दीपका 

✍️मनोज महतो

 

  (कालाहीरा न्यूज)

 

दीपका। अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी विशाल शुक्ला ने दीपका के नागरिकों से यह वादा किया है कि वह नगर के बेरोजगार युवकों के लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार करेंगे, ताकि नगर में कोई भी शिक्षित युवा बेरोजगार ना रहे इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी उन्होंने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से अपनी बेबाक राय व्यक्त की है।

नगर को सुंदर बनाना पहली प्राथमिकता

दीपका नगर को सुंदर स्वच्छ बनाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी, प्रदूषण मुक्त नगर की स्थापना में आम लोगों के साथ खड़े होकर लड़ाई लडूंगा।

 

वार्ड क्रमांक 1 मे जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस नेता रजनीश तिवारी एवं पार्षद प्रत्याशी कमलेश जायसवाल के साथ।

गरीबों को मिलेगा अधिकार

गरीबों को उनका अधिकार मिलेगा। बीपीएल कार्ड के लिए सर्वे करा कर कार्ड बनाया जाएगा जिसमें वास्तविक गरीबों जिनके नाम छूट गया है उन्हें इसका लाभ मिल सके।

कार्यकर्ताओं के साथ रहूंगा।

विशाल शुक्ला अध्यक्ष पद पर रहते हुए बिना किसी दबाव के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रहेंगे।

 

महिला सशक्तिकरण

महिलाओं की रचनात्मक भूमिका का उपयोग दीपिका नगर को संवारने में होना चाहिए और इसके लिए मैं सतत प्रयास करूंगा और महिलाओं को आगे बढ़ाने में हमेशा आगे रहूंगा।

वृक्षारोपण की नई इबारत 

नगर की प्राकृतिक सुंदरता को बरकरार रखने के लिए हर जगह वृक्षारोपण कराया जाएगा।

शैक्षणिक केंद्र

दीपका में केंद्रीय स्तर के शैक्षणिक केदो की स्थापना करना व विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना मेरी प्राथमिकता होगी।

अलग -अलग श्मशान घाट।

सभी धर्म के लिए अलग-अलग शमशान घाटों का निर्माण कराया जाएगा जहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं होंगी और जहां शमशान घाट बन चुके हैं वहां संपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज।

(कालाहीरा न्यूज़) कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप