कालाहीरा लोकतंत्र उत्सव दीपका
मनोज महतो
दीपका मे लोकतंत्र उत्सव की शुरुआत हो चुकी है आगामी 11 फरवरी को मतदान होना है।
नगर पालिका परिषद दीपका वार्ड क्रमांक 2 के कांग्रेस प्रत्याशी रामजय सिंह ने काला हीरा से अनौपचारिक मुलाकात के दौरान बताया कि वह मुख्यतः कोयला व्यवसायी है और कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करते हैं और ज्योतिनगर वार्ड क्रमांक 2मे पिछले 25 30 वर्षों से निवास करते हैं उनका कहना है कि वार्ड वासियों ने उन्हें अपना समर्थन देकर चुनावी समर में उतारा है वार्ड वासियों के कहने पर ही उन्होंने पार्टी से टिकट माँगाऔर कांग्रेस ने उनके जनाधार को देखते हुवे अपना प्रत्याशी बनाया है।
2083 मतदाताओं वाले इस महत्वपूर्ण वार्ड अपने आप मे अलग पहचान रखता हैँ।
रामजय सिँह को वार्ड की जनता सिर्फ समर्थन ही नहीं कर रही है बल्कि उनके साथ साथ वोट मांगने भी जा रही है।
श्री सिँह ने इस वार्ड से अपनी जीत का दावा किया है।





