Home » ताजा खबरे » नाली के लिए खोदा गड्ढा, पाइप टुटा, दीवाल गिरा रास्ता हुआ बंद फिर भी प्रशासन मौन।

नाली के लिए खोदा गड्ढा, पाइप टुटा, दीवाल गिरा रास्ता हुआ बंद फिर भी प्रशासन मौन।

  (कालाहीरा न्यूज)

 

दीपका। नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 11 में चुनावी सरगर्मियों के बीच नाली निर्माण का कार्य आवंटित ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है विगत एक सप्ताह से नाली बनाने ठेकेदार ने आकाश रोड लाइंस केऑफिस व घर के सामने वाली गली पर लगभग 30 से 50 मीटर लम्बा गड्ढा खोद दिया जिससे बाउंड्री वाल का भारी भरकम दीवाल  रात मे सडक के बीचो बिच गिर गया अगर दिन को गिरता तो गंभीर दुर्घटना  से इंकार नहीं किया जा सकता था क्योंकि इस मार्ग पर लगातार लोगों का आना-जाना रहता है। लगभग तीन फीट गड्ढा खोद दिए जाने से पानी सप्लाई वाला पाइप टूट गया पाइप टूटने से नाली का गंदा पानी घरों के टेपनल मे जाने लगा

 जिसकी शिकायत करने पर नगर पालिका द्वारा तत्काल नाली का गंदा पानी गड्ढे से खाली कराकर पाइप का वेल्डिंग कराया गया। जिससे पानी की गन्दगी की समस्या से राहत तो मिल गयी लेकिन बाकी समस्या यथावत है गड्ढे में फिर नाली का गंदा पानी जमा हो गया है जिससे आसपास बदबू फैल रही है पाइप लाइन में हल्का लीकेज है जिसमें फिर से गंदा पानी जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता नाली खोद दिए जाने से सामने वाले मकान का आवागमन भी अवरोध हो गया है इस और नगर पालिका प्रशासन को ध्यान देना चाहिए और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करना चाहिए।

 

 

 

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज।

(कालाहीरा न्यूज़) कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप