Home » ताजा खबरे » सरल सहज स्वभाव आकर्षित कर रहा है मतदाताओं को, वार्ड 19 मे कांग्रेस का लहर।

सरल सहज स्वभाव आकर्षित कर रहा है मतदाताओं को, वार्ड 19 मे कांग्रेस का लहर।

कालाहीरा लोकतंत्र उत्सव दीपका 

✍️मनोज महतो

दीपका मे लोकतंत्र उत्सव की शुरुआत हो चुकी है आगामी 11 फरवरी को मतदान होना है।
21 वार्ड वाला नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 21 में नजर डालें तो यहां कांग्रेस प्रत्याशी इस्तखार अली को अच्छा खासा जन समर्थन मिल रहा है इस्तखर अली विगत 10 वर्षों से इस वार्ड के पार्षद के रूप में कार्य कर चुके हैं प्रथम पांच वर्ष का कार्यकाल उनका खुद का था उसके पश्चात विगत 5 वर्ष का कार्यकाल उनकी पत्नी नाजिया बानो ने सफलतापूर्वक तय किया। इस्तखार अली अपने सरल और सहज स्वभाव के चलते वार्ड में काफी लोकप्रिय हैं उन्होंने वार्ड के विकास में अनेकों कार्य किए हैं जिस वजह से वह वार्ड वासियों को आकर्षित करने में सफल हो रहे हैं।

 

इनका वार्ड कॉलोनी परिसर में आता है जहां की गलियों मोहल्लो मे चेक टाइल्स लगवा कर इन्होंने चकाचक कर दिया है साथ ही एमडी कॉलोनी में खाली पड़ी जमीन को मिनी पार्क के रूप में विकसित करके इन्होंने नन्हे मुन्ने बच्चों को बुजुर्गों के लिए देर शाम खेलने की व्यवस्था कर दी है साथ ही बुजुर्गों के दो पल सुकून से गुजारने का इंतजाम कर दिया है।
इन्होंने वार्ड में वृक्षारोपण करके भी हरित क्रांति का परिचय दिया है वार्ड वासियों के एक फोन कॉल पर तत्काल उनकी समस्या का निराकरण करना उनकी फितरत रही है और यही इनका जीत का मूल मंत्र होगा।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज।

(कालाहीरा न्यूज़) कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप