कालाहीरा लोकतंत्र उत्सव दीपका
✍️मनोज महतो
दीपका मे लोकतंत्र उत्सव की शुरुआत हो चुकी है आगामी 11 फरवरी को मतदान होना है।
21 वार्ड वाला नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 21 में नजर डालें तो यहां कांग्रेस प्रत्याशी इस्तखार अली को अच्छा खासा जन समर्थन मिल रहा है इस्तखर अली विगत 10 वर्षों से इस वार्ड के पार्षद के रूप में कार्य कर चुके हैं प्रथम पांच वर्ष का कार्यकाल उनका खुद का था उसके पश्चात विगत 5 वर्ष का कार्यकाल उनकी पत्नी नाजिया बानो ने सफलतापूर्वक तय किया। इस्तखार अली अपने सरल और सहज स्वभाव के चलते वार्ड में काफी लोकप्रिय हैं उन्होंने वार्ड के विकास में अनेकों कार्य किए हैं जिस वजह से वह वार्ड वासियों को आकर्षित करने में सफल हो रहे हैं।






