दीपका – गेवरा। ऊर्जा नगर बुधवारी बाजार और कृष्णा नगर मोड़ पर में आज एक सड़क दुर्घटना हो गई, जब एक स्कॉर्पियो वाहन चालक ने अचानक सामने आई गाय को बचाने की कोशिश की। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

दुर्घटना ग्रस्त वाहन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन तेज गति में था, और चालक ने अचानक ब्रेक लगाकर गाड़ी मोड़ने की कोशिश की, जिससे संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे जा टकराया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने मे लगे रहे।





