Home » ताजा खबरे » Coal India : डिविडेंड को हरी झंडी, हर शेयर पर मिलेंगे 5.60 रुपए।

Coal India : डिविडेंड को हरी झंडी, हर शेयर पर मिलेंगे 5.60 रुपए।

बताना होगा कि इससे पहले 5 नवंबर, 2024 को कंपनी ने 15.75 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड जारी किया था।

 

(कालाहीरा न्यूज)

नई दिल्ली। चालू वित्तीय वर्ष के तिमाही रिजल्ट के साथ ही सीआईएल बोर्ड (CIL Board) सदस्यों ने मौजूदा वित्त साल के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को भी हरी झंडी दिखाई है। सीआईएल ने 5.60 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का अंतिरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “निदेशक मंडल ने 27 जनवरी, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपए के अंकित मूल्य पर 5.60 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया है, जैसा कि सीआईएल की ऑडिट समिति ने सिफारिश की थी।“
कंपनी ने डिविडेंड के लाभार्थियों की पहचान के लिए कंपनी ने 31 जनवरी, 2025 रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है, जबकि 26 फरवरी, 2025 तक डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।
यहां बताना होगा कि इससे पहले 5 नवंबर, 2024 को कंपनी ने 15.75 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड जारी किया था।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज।

(कालाहीरा न्यूज़) कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप