(कालाहीरा न्यूज)
दीपका। आर एन इंग्लिश स्कूल में वार्षिक उत्सव के दौरान भूतों की टोली देखकर दर्शकों के होश उड़ गए।
दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान भूतनी डांस परफॉर्म किया गया इस दौरान बच्चों की टोली भूत बनकर अचानक दर्शकों के बीच से निकलकर स्टेज पहुंचे.
इस दृश्य को देखकर बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी एक पल के लिए सहम से गए.
विगत दिनों नगर के हृदय स्थल पर स्थित आर एन इंग्लिश स्कूल ने अपना वार्षिक उत्सव मनाया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में दीपिका थानेदार प्रेमचंद साहू मौजूद थे अन्य अतिथियों में पत्रकार सुशील तिवारी मनोज महतो और हेमचंद तिवारी मौजूद थे.
लगभग 3 घंटे तक चले नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में समां बांधे रखा टी ठंड में भी दर्शक देर रात तक बैठे रहे और कार्यक्रम समापन के बाद ही अपनी घरों की ओर शिरकत किये. कार्यक्रम में नशा मुक्ति पर प्रस्तुत नाटक की सर्वत्र प्रशंसा की गई स्वयं थानेदार ने उक्त कार्यक्रम को नुक्कड़ नाटक के रूप में चौक चौराहा पर करने की अपील की उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय को खेल किट उपलब्ध कराने की घोषणा की कार्यक्रम में देश की एकता और अखंडता बनाए रखना सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें विभिन्नप्रदेशों के लोक नृत्य को प्रस्तुत करने का सफल प्रयास किया गया।






