Home » ताजा खबरे » आर एन स्कूल मे भूत देख दर्शकों का उड़ा होश!

आर एन स्कूल मे भूत देख दर्शकों का उड़ा होश!

(कालाहीरा न्यूज)

 
दीपका। आर एन इंग्लिश स्कूल में वार्षिक उत्सव के दौरान भूतों की टोली देखकर दर्शकों के होश उड़ गए।
दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान भूतनी डांस परफॉर्म किया गया इस दौरान बच्चों की टोली भूत बनकर अचानक दर्शकों के बीच से निकलकर स्टेज पहुंचे.
इस दृश्य को देखकर बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी एक पल के लिए सहम से गए.
विगत दिनों नगर के हृदय स्थल पर स्थित आर एन इंग्लिश स्कूल ने अपना वार्षिक उत्सव मनाया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में दीपिका थानेदार प्रेमचंद साहू मौजूद थे अन्य अतिथियों में पत्रकार सुशील तिवारी मनोज महतो और हेमचंद तिवारी मौजूद थे.
लगभग 3 घंटे तक चले नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में समां बांधे रखा टी ठंड में भी दर्शक देर रात तक बैठे रहे और कार्यक्रम समापन के बाद ही अपनी घरों की ओर शिरकत किये. कार्यक्रम में नशा मुक्ति पर प्रस्तुत नाटक की सर्वत्र प्रशंसा की गई स्वयं थानेदार ने उक्त कार्यक्रम को नुक्कड़ नाटक के रूप में चौक चौराहा पर करने की अपील की उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय को खेल किट उपलब्ध कराने की घोषणा की कार्यक्रम में देश की एकता और अखंडता बनाए रखना सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें विभिन्नप्रदेशों के लोक नृत्य को प्रस्तुत करने का सफल प्रयास किया गया।

 

विद्यालय शिक्षक सब्या के गीत को सबने सराहा।
सीमित संसाधनों में इस विद्यालय ने जो प्रस्तुति दी वह काबिले तारीफ रहा।
विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ सामूहिक फोटो ग्राफ किया गया एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षिकाओं को उपहार देकर पत्रकारों के हाथो सम्मानित किया गया।
डायरेक्टर के पी नाग और प्रिंसिपल रेणु तिवारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच से सब्यसाची नाग ने सोनू निगम के गाने “मेरे ढोलना” पर शानदार प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा एस ई सी एल दीपका एरिया के वेलफेयर मेंबर एस.डी. तिवारी ने किशोर कुमार के अंदाज में गाना गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
मुख्य अतिथि आरक्षी नगर निरीक्षक दीपका प्रेमचंद साहू विशिष्ट अतिथि आरक्षी सहायक उपनिरीक्ष जीतेश सिंह ठाकुर, मनी सिंह श्रीमति, सृष्टिधर तिवारी, सिंपल सिंह अभिषेक सिंह सुशील तिवारी (दैनिक भास्कर) मनोज महतो (काला हीरा) हेमचंद सोनी (नवभारत) अचल श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, सहायक शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बडौदा कोरबा निधि श्रीवास्तव पूर्व पार्षद श्रीदेवी नायर पूर्व पार्षद रामपुकार पंडित वरिष्ठ खिलाड़ी सुजीत श्रीवास्तव

कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल की छात्राएं ने बहुत अनोखे अंदाज में किया । इसका समापन रात 9:30 बजे हुआ। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन स्कूल के प्रिंसिपल रेणु तिवारी ने किया।
साथ ही स्कूल की वाईस प्रिंसिपल आफरीन खातून,शिमला यादव, अनीता पंकज, सरोज महंत, तारा तंवर, मीरा बरेठ, जावेदा बेगम, प्रीती राय, प्रीती शर्मा, सुमन धीमान, शारदा यादव, रमनदीप कौर, हेमलता साहू,स्कूल वाहन चालक विजेंद्र कुमार पालेकर।
इन सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज।

(कालाहीरा न्यूज़) कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप