(कालाहीरा न्यूज)
कोरबा। कोरबा पुलिस ने सराफा कारोबारी की नृशंस हत्या कांड में फरार मास्टर माइंड आरोपी सूरज पूरी गोस्वामी को मुम्बई पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। सूरज पुरी गोस्वामी को मुम्बई से पकड़ा गया और कोरबा लाया गया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा। थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 12 / 2025 धारा 103 (1), 307,309 (4), 332(क), 333 बी. एन. एस के प्रकरण में 02 अभियुक्तों क्रमशः आकाश पुरीगोस्वामी एवं मोहन मिंज को दिनांक 12.01.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था जबकि घटना का मास्टर माइंड सूरज पुरी गोस्वामी पिता जगदीश पुरी गोस्वामी उम्र 28 वर्ष निवासी मकान नं 107, कुआभट्ठा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा फरार हो गया था ।





