Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत की उम्मीद, टैक्स में राहत और खपत बढ़ाने पर है सरकार का फोकस!

नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत की उम्मीद, टैक्स में राहत और खपत बढ़ाने पर है सरकार का फोकस!

(कालाहीरा न्यूज़)

आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत लेकर आ सकता है। वित्त मंत्रालय ने इस बार खपत बढ़ाने और देश की आर्थिक गति को तेज करने के लिए टैक्स में कटौती के कई सुझावों पर विचार किया है। इसके साथ ही, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, कल्याणकारी योजनाओं और कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहन देकर खपत को बढ़ावा देने का प्रयास भी किया जाएगा। इस बार का बजट विकसित राष्ट्र के विजन पर केंद्रित होगा।

मध्यम वर्ग को टैक्स राहत का इशारा

विशेषज्ञों ने कहा कि खपत बढ़ाने के लिए मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ कम करना सरकार की प्राथमिकता होगी। इससे लोगों के पास बचत का दायरा बढ़ेगा। बचत बढ़ने पर लोग अपनी जरूरतों पर ज्यादा खर्च कर पाएंगे। बचत की स्थिति में संपत्ति, ऑटोमोबाइल से लेकर अन्य क्षेत्रों में पैसा खर्च करने की दर बढ़ेगी। संकेत हैं कि सरकार 10-12 लाख की सालाना आय वाले लोगों के लिए टैक्स स्लैब में बदलाव कर सकती है।
सूत्र बताते हैं कि वित्त मंत्रालय से इस बात की संकेत मिले हैं कि सरकार न्यू टैक्स रिजीम को आकर्षक बनाएगी। 10-12 लाख की सालाना आय वाली श्रेणी में आने वाले नौकरी पेशा व अन्य लोगों पर कर का बोझ कम किया जाएगा। हालांकि बीते दिनों उद्योग जगत ने 20 लाख तक की सालाना आय वर्ग में आने वाले लोगों को आयकर छूट सीमा में अतिरिक्त लाभ दिए जाने का सुझाव दिया था लेकिन सरकार चाहती है कि न्यू टैक्स रिजीम में स्लैब परिवर्तित करके 10 से 12 लाख सालाना की श्रेणी में आने वाले लोगों को लाभ दिया जाए। उधर, संगठनों के प्रतिनिधियों ने अलग-अलग तरह के मांगों को अपने सुझावों के साथ उठाया है।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज।

(कालाहीरा न्यूज़) कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप