Home » ताजा खबरे » सेवानिवृत्ति पर गणेश जायसवाल को दी गई विदाई।

सेवानिवृत्ति पर गणेश जायसवाल को दी गई विदाई।

(कालाहीरा न्यूज़)

दीपका। एसईसीएल दीपका क्षेत्र में कार्यालय अधीक्षक (ऑफिस सुप्रिटेंडेंट) के पद पर पदस्थ गणेश जायसवाल के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें SECL दीपका क्षेत्र की ओर से गरिमामय कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई।इस दौरान दीपका क्षेत्र के प्रबंधक कार्मिक आर के दुबे ने श्री जायसवाल जी के कार्यकाल को उल्लेखनीय बताया । एरिया पर्सनल मैनेजर आर के शर्मा ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में जायसवाल जी रिटायरमेंट के बाद स्वस्थ रहने एवं परिवार के प्रति सेवा करने के लिए अपने समय को देने की बात कही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी एम सिविल चंद्रमाधव जी ने शुभकामनाएं दी और स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।
इस दौरान दीपका क्षेत्र के सभागार में श्री जायसवाल जी के दोनों पुत्र उदय जायसवाल जो SECL ढेलवाडीह प्रोजेक्ट में उपप्रबंधक खनन है व लव कुमार जायसवाल MBA कर रहे है आई आई एम लखनऊ में पुत्रियां एवं दामाद भी उपस्थित थे बड़ी बेटी तुलसी जायसवाल दामाद डॉ रामगोपाल कश्यप वर्तमान में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में प्रोफेसर है साथ ही दूसरी बेटी सुमन जायसवालजी शिक्षाकर्मी वर्ग 2है दामाद डॉ दुर्गेश जायसवाल जो कि BAMS चिकित्सक है।
छोटी बेटी क्षमा जो पढ़ाई कर रही है एवं ज्येष्ठ पुत्रवधू रीया जायसवाल उपस्थित थे।सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस दौरान श्री जायसवाल जी का पूरा परिवार नाती पोता सहित उपस्थित था।
कार्यालय के बाद शाम को घर में भी विदाई पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित हुए।
इस दौरान भी उनको बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी गई।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज।

(कालाहीरा न्यूज़) कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप