Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » अब बिना ब्लास्टिंग के ओबी हटाना हुआ संभव,गेवरा मेगा प्रोजेक्ट में हो रहा है प्रयोग।

अब बिना ब्लास्टिंग के ओबी हटाना हुआ संभव,गेवरा मेगा प्रोजेक्ट में हो रहा है प्रयोग।

(कालाहीरा न्यूज़)

गेवरा। एसईसीएल गेवरा मेगा प्रोजेक्ट में अब बिना ब्लास्टिंग के रीपर तकनीक से ओबी हटाने का प्रयोग किया जा रहा है।

इस तकनीक के पूर्ण इस्तेमाल से जहां हैवी ब्लास्टिंग से निजात मिलेगी वहीं स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा।

एसईसीएल का ओबीआर हुआ 250 मिलियन क्यूबिक मीटर के पार

241 MCuM के टार्गेट को पीछे छोड़ा, पिछले वर्ष समान अवधि की तुलना में लगभग 6% की वृद्धि

एसईसीएल का वित्तीय वर्ष 2024-25 में ओबीआर 250 मिलियन क्यूबिक मीटर के पार पहुँच गया है। अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 के बीच कंपनी द्वारा 250.4 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार यानि ओवरबर्डन हटाया जा चुका है।

इस अवधि के लिए कंपनी का ओबीआर का एएपी टार्गेट 241 मिलियन क्यूबिक मीटर था जिसे पीछे छोड़ते हुए कंपनी ने टार्गेट से 9 मिलियन क्यूबिक मीटर यानि 4% ज़्यादा ओबीआर दर्ज किया है।

पिछले वर्ष की समान अवधि (अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023) की बात करें तो कंपनी ने 236.6 ओबीआर हासिल किया था और इस प्रकार इस वित्तीय वर्ष में एसईसीएल ने लगभग 6% की ग्रोथ हासिल की है।

विदित हो कि एसईसीएल में ओबी हटाने के लिए रिपर तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस ग्रीन टेक्नोलॉजी की मदद से बिना ड्रिलिंग-ब्लास्टिंग के ओबी हटाना संभव हुआ है जिससे सुरक्षित एवं पर्यावरण-हितैषी कोयला खनन सुनिश्चित हो रहा है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज।

(कालाहीरा न्यूज़) कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप