Home » दीपका » सुमित को अंतिम विदाई देने उमड़ पड़े लोग,गृहग्राम गोरखपुर में होगा अंतिम संस्कार।

सुमित को अंतिम विदाई देने उमड़ पड़े लोग,गृहग्राम गोरखपुर में होगा अंतिम संस्कार।

(कालाहीरा न्यूज़)

दीपका। देवरी पिकनिक स्पॉट हादसा में सुमित सिंह का निधन हो गया था।उसका शव आज सुबह देवरी में कुछ दूरी पर ही मिल गया था।बालोद बाजार में पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को दीपका कॉलोनी स्थित सरकारी आवास md 999 लाया गया जहां शुभचिंतकों,परिजन,यार दोस्त एवं शिक्षक गण अंतिम दर्शन हेतु पहुंचे जहां भारी भीड़ देखने को मिली।

अंतिम संस्कार पहले गृह ग्राम गोरखपुर ले जाने का था बाद में दीपका में ही करने की योजना बनी थी लेकिन रिश्तेदारों के कहने पर अंततः पुनः गृहग्राम ले जाने की तैयारी की जा रही है।

सुमित सिंह

नम आंखों से दी गई विदाई।

कॉलोनीवासियों,इष्टमित्रों और परिजनों सहित आसपास के लोगों ने सुमित को नम आंखों से विदाई दिए।
सबकी आंखों में आंसू दिखा जो इस युवक के प्रति प्रेम प्रदर्शित कर रहा था।सुमित सबका चहेता था और व्यवहार कुशल होने के कारण सबका प्रिय था।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज।

(कालाहीरा न्यूज़) कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप