(कालाहीरा न्यूज़)
दीपका। देवरी पिकनिक स्पॉट हादसा में सुमित सिंह का निधन हो गया था।उसका शव आज सुबह देवरी में कुछ दूरी पर ही मिल गया था।बालोद बाजार में पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को दीपका कॉलोनी स्थित सरकारी आवास md 999 लाया गया जहां शुभचिंतकों,परिजन,यार दोस्त एवं शिक्षक गण अंतिम दर्शन हेतु पहुंचे जहां भारी भीड़ देखने को मिली।

अंतिम संस्कार पहले गृह ग्राम गोरखपुर ले जाने का था बाद में दीपका में ही करने की योजना बनी थी लेकिन रिश्तेदारों के कहने पर अंततः पुनः गृहग्राम ले जाने की तैयारी की जा रही है।

सुमित सिंह
नम आंखों से दी गई विदाई।






