(कालाहीरा न्यूज़)
दीपका। शुक्रवार 27दिसंबर का दिन दीपका के लिए काला दिन रहा नगर के दो युवकों की पिकनिक के दौरान पानी में डूबने से मौत हो गई वहीं सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।
नदी में डूबे दूसरे युवक सुमित का शव आज सुबह सुबह घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मिला है।सुमित सिंह डीएवी पब्लिक स्कूल कुसमुंडा में कक्षा 12वी का छात्र था पिता जयचंद एसईसीएल गेवरा में कार्यरत है और माता नीलम सिंह सेंट थॉमस में शिक्षिका है सुमित दो भाइयों में छोटा था और बहुत ही सीधा सादा स्वभाव का था।मोहल्लेवासी अभी भी सदमे में है कल अश्विनी का शव मिला था जिसे कॉलोनी लाया गया कॉलोनी पहुंचते है मातम छा गया था आज पुनः मोहल्ले के दूसरे लाल की अंतिम विदाई में पुनः आंसू छलकेगा।विदित हो अश्वनी का अंतिम संस्कार गृह ग्राम रीवा से आगे 80किलोमीटर की दूरी पर आज होगा वहीं सुमित का अंतिम संस्कार अभी परिजनों के हवाले से जानकारी दी गई है कि अंतिम संस्कार दीपका में होगा।





