Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » लोन देने का लालच देकर 40 हजार का मुर्गा खा गया बैंक मैनेजर, पीड़ित किसान ने SDM से की शिकायत,

लोन देने का लालच देकर 40 हजार का मुर्गा खा गया बैंक मैनेजर, पीड़ित किसान ने SDM से की शिकायत,

(कालाहीरा न्यूज)

 

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी में एसबीआई के बैंक मैनेजर ने किसान को 12 लाख रुपए लोन देने का लालच देकर 38 हजार के मुर्गे मंगाकर खा गया. साथ ही उसने 12 लाख का 10 परसेंट कमीशन भी लिया. इसके बाद मैजेजर ने किसान को लोन देने से इंकार कर दिया। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है. कार्रवाई नहीं होने पर किसान ने आत्मदाह की चेतावनी दी है।
जानकारी के मुताबिक, मस्तूरी क्षेत्र के सरगंवा में रहने वाले किसान रूपचंद मनहर ने पोल्ट्री व्यवसाय के लिए एसबीआई मस्तूरी में 12 लाख रुपए लोन का आवेदन दिया था. उनका आरोप है कि बैंक मैनेजर सुमन कुमार चौधरी ने लोन पास करने के लिए 10 परसेंट कमीशन की मांग की थी. किसान ने अपनी मुर्गियां बेचकर मैनेजर को कमीशन एडवांस में दे दिए। किसान ने अपनी शिकायत में बताया कि उक्त प्रबंधक द्वारा बैंक लोन में राशि का कमीशन 10 प्रतिशत मांगा गया था. उस राशि को मैं मुर्गी बेचकर 2 माह के भीतर दे दिया हूं।
 
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने