Home » ताजा खबरे » कोल इंडिया स्थापना दिवस : अफसरों को गिफ्ट में मोबाइल, कामगारों को ठेंगा, विरोध शुरू

कोल इंडिया स्थापना दिवस : अफसरों को गिफ्ट में मोबाइल, कामगारों को ठेंगा, विरोध शुरू

संयुक्त मोर्चा ने कहा है कि 30 अक्टूबर को हुई सीआईएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने अधिकारियों को बतौर उपहार मोबाइल देने की मंजूरी दी है।

(कालाहीरा न्यूज )

 

कोलकाता कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की स्थापना के 50 वर्ष पूरे हो गए हैं। सीआईएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने अफसरों को बतौर गिफ्ट मोबाइल देने का निर्णय लिया है। इधर, इसका विरोध शुरू हो गया है।
कोल इंडिया मुख्यालय के श्रमिक संगठन बीएमएस (BMS), एचएमएस (HMS), सीटू (CITU) के संयुक्त मोर्चा ने 01 नवम्बर, 2024 को सीआईएल निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगि संबंध) को पत्र लिखा है। इसमें 03 नवम्बर को आयोजित होने वाले कोल इंडिया लिमिटेड के 50वें स्थापना दिवस सामारोह के बहिष्कार की बात कही गई है। यह बहिष्कार प्रबंधन की भेदभाव नीति को लेकर होगा। स्थापना दिवस सामारोह कोलकाता स्थित विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, न्यू टाउन में होना है।
 
संयुक्त मोर्चा ने कहा है कि 26 अक्टूबर को हुई सीआईएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने अधिकारियों को बतौर उपहार मोबाइल देने की मंजूरी दी है। यह निर्णय कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय है। स्थापना दिवस के अवसर पर केवल अधिकारियों को उपहार देने का निर्णय उचित नहीं है। यह निर्णय यह दर्शाता है कि कामगारों की कोल इंडिया की प्रगति में कोई भूमिका नहीं है। पत्र में बीएमएस, एचएमएस, सीटू के पदाधिकारियों के साथ ही अन्य लोगों के भी हस्ताक्षर हैं।

 

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने