Home » छत्तीसगढ » रायपुर से इन दो शहरों के लिए रोजाना मिलेगी फ्लाइट…

रायपुर से इन दो शहरों के लिए रोजाना मिलेगी फ्लाइट…

(कालाहीरा न्यूज)

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब देश के दो प्रमुख शहरों के लिए रायपुर से रोजाना फ्लाइट मिलेगी. विमानन कंपनियों के नए विन्टर शेड्यूल के साथ ही 27 अक्टूबर से यह सौगात मिलेगी।
अब तक इस सेक्टर में इंडिगो सप्ताह में चार दिन ही उड़ान का संचालन करती थी. बजट एयरलाइंस इंडिगो ने प्रस्तावित शेड्यूल के लिए डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन से एप्रूवल मिलने के साथ ही टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी थी. चेन्नई-रायपुर- पुणे-रायपुर-चेन्नई सेक्टर में अब तक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को ही उड़ान का संचालन करती थी।
विन्टर शेड्यूल और त्यौहारी सीजन के साथ ही चेन्नई और पुणे के लिए रोजाना फ्लाइट मिलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. प्रदेश के हवाई यात्री लंबे समय से चेन्नई और पुणे के लिए नियमित उड़ान की मांग कर रहे थे। कंपनी इस सेक्टर में एयरबस की सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
27 अक्टूबर के लिए चेन्नई से रायपुर आने का फेयर 15000 रुपए बताया जा रहा है, वहीं रायपुर से चेन्नई जाने की टिकटें 5100 रुपए में उलपब्ध हैं।

शेड्यूल

इंडिगो 6 ई 6137 चेन्नई से 13.35 बजे, रायपुर 15.20 बजे. 6 डे 6138 रायपुर से 20.25 बजे, चेन्नई 22.15 बजे इंडिगो 6 ई 6895 रायपुर से 15.50 बजे, पुणे 17.35 बजे, 6 ई 6905 पुणे से 18.15 बजे, रायपुर 19.55 बजे।

 

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने