Home » ताजा खबरे » मिसेज सीएम पहुंची दीपका,मिलकर खुश हुए समर्थक,नपा. अध्यक्ष ने कहा यादगार पल।

मिसेज सीएम पहुंची दीपका,मिलकर खुश हुए समर्थक,नपा. अध्यक्ष ने कहा यादगार पल।

(कालाहीरा न्यूज)

श्रीमती कौशल्या देवी साय जी से मुलाकात करना एक यादगार अनुभव – संतोषी दीवान
दीपका। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी के धर्मपत्नी  कौशल्या देवी साय जी का कोरबा जिले के अल्प प्रवास के दौरान प्रगति गेस्ट हाउस दीपका मे नगर पालिका दीपका अध्यक्ष  संतोषी दीवान द्वारा साल एवं श्री फल भेंट कर सौजन्य मुलाकात किया गया।

 

संतोषी दीवान ने बताया कि दीदी कौशल्या साय जी से सौजन्य मुलाकात करना एक सम्मानजनक और यादगार अनुभव रहा, उनकी सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में रुचि और योगदान ने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के पदभार ग्रहण करने के बाद नगर पालिका परिषद दीपका एवं आसपास के क्षेत्र में विकास तीव्र गति से बढ़ने पर क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया । एवं आगामी समय में मुख्यमंत्री जी के साथ दीपका नगर आने का निमंत्रण भी नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा दिया गया । इस अवसर पर नगर पालिका दीपका के वरिष्ठ पार्षद अरुणीष तिवारी, मनोज दुबे, गणराज कंवर, उत्तम कुमार दुबे, सुजीत सिंह, कुसुम लता केवट, सतीश राठौर, जे के दुबे एवं प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी श्री प्रेमचंद साहू द्वारा स्वागत किया गया ।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने