(कालाहीरा न्यूज)
श्रीमती कौशल्या देवी साय जी से मुलाकात करना एक यादगार अनुभव – संतोषी दीवान
दीपका। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी के धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय जी का कोरबा जिले के अल्प प्रवास के दौरान प्रगति गेस्ट हाउस दीपका मे नगर पालिका दीपका अध्यक्ष संतोषी दीवान द्वारा साल एवं श्री फल भेंट कर सौजन्य मुलाकात किया गया।