Home » कोरबा जिला » दशहरा पर आज दीपका में तीन जगह जलेगा रावण।

दशहरा पर आज दीपका में तीन जगह जलेगा रावण।

(कालाहीरा न्यूज )

दीपका। दीपका क्षेत्र में दशहरा पर्व धूमधाम से मान्य जाता है,आसपास के क्षेत्रों को मिलाकर देखे तो 15 दिनों तक क्षेत्र में दशहरा की धूम रहती है और रावण दहन के साथ साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

ऊर्जानगर में 8.30 बजे होगा रावण दहन।

दीपका क्षेत्र का सबसे पुराना दशहरा मैदान ऊर्जा नगर जहां पहले एक ही जगह पर दशहरा मनाया जाता था और दीपका क्षेत्र के सभी लोग वहां उपस्थित होते थे। किंतु समय प्रवाह और कॉलोनी के विस्तार के साथ-साथ यहां भीड़ पहले की अपेक्षा कम हो गई है फिर भी यहां पैर रखने की जगह नहीं होती यहां आज रात 8:30 बजे सीसीएल गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मोहंती के हाथों रावण दहन कार्यक्रम होगा जहां सभी यूनियन के जेसीसी मेंबर एवं वरिष्ठ नेता गण उपस्थित रहेंगे।

प्रगतिनगर में 9बजे होगा रावण दहन।

प्रगति नगर कॉलोनी स्थित श्रम वीर स्टेडियम में दशहरा उत्सव पर आज रावण दहन का कार्यक्रम रात 9:00 बजे होगा। यहां दिपक क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित दीपिका क्षेत्र के जेसीसी मेंबर एवं वरिष्ठ श्रमिक नेता गण उपस्थित रहेंगे साथ ही यहां क्षेत्र के पार्षद व अन्य राजनीतिक पार्टी के नेता उपस्थित रहेंगे। यहां रात्रि रावण दहन के पश्चात स्तुति जायसवाल सूरजपुर का आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है।

बजरंग चौक दीपका में 9.30बजे होगा रावण दहन।

बजरंग चौक दीपका दुर्गोत्सव समिति द्वारा स्कूल प्रांगण में रावण दहन का कार्यक्रम रात्रि 9:30 बजे किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योतिनंद दुबे उपस्थित रहेंगे, जिनके हाथों रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न किया जावेगी। रावण दहन के पश्चात छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम मन भंवरा का आयोजन किया गया है जो रात भर चलेगा।

 

 

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने