Home » ताजा खबरे » पांच दिन से गायब 10 साल के मासूम का 10 टुकड़ों में शव बरामद, इलाके में हड़कंप, नरबलि की आशंका

पांच दिन से गायब 10 साल के मासूम का 10 टुकड़ों में शव बरामद, इलाके में हड़कंप, नरबलि की आशंका

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 10 वर्षीय मासूम का सिर कटा शव बरामद हुआ है। बच्चे का शव घर से लगभग 500 मीटर दूर नदी किनारे मिला, जिससे गांव में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर नरबलि की आशंका जताई है।

  • घर से 500 मीटर दूर नदी किनारे 10 टुकड़ों में मासूम का शव हुआ बरामद।
  • ग्रामीणों ने नरबलि की आशंका जताई, जिससे मामला हुआ और भी गंभीर।
  • परिजनों ने बच्चे के लापता होने की शिकायत पांच दिन पहले कराई थी दर्ज।

 छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। 10 वर्षीय मासूम का शव सिर कटा हुआ बरामद होने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। नरबलि की आशंका जताई जा रही है, जिससे पूरा गांव सदमे में है। बच्चे का शव घर से 500 मीटर दूर नदी किनारे 10 टुकड़ों में मिला। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

पांच दिन पहले तोरफा गांव के इस मासूम बच्चे के घर के सामने से अचानक गायब होने के बाद से परिजन और ग्रामीण उसे खोजने में लगे थे। पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन खोजबीन के दौरान कोई सफलता नहीं मिली। पांच दिन बाद आज सुबह बच्चे का सिर कटा हुआ शव मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया। बलंगी पुलिस चौकी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों को नरबलि की आशंका

घटना को लेकर ग्रामीणों में नरबलि की संभावना जताई जा रही है। इस तरह की क्रूरता और धार्मिक अंधविश्वास से जुड़े अपराधों ने पहले भी ग्रामीण इलाकों में भय पैदा किया है।

बलरामपुर पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस भयावह घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। ग्रामीणों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आसपास के संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने