दीपका-गेवरा। श्री श्री 1008 विश्वकर्मा पूजा के पावन पर्व पर दिनांक 17 सितंबर को सायं 7:00 से रात्रि 12:00 बजे तक एसईसीएल गेवरा प्रोजेक्ट के गेवरा स्टेडियम में कोलकाता का सुप्रसिद्ध आर्केस्ट्रा भवानी म्यूजिकल ग्रुप का आयोजन किया गया है इसी तरह दीपका परियोजना में गेवरा स्टेडियम दीपका में श्री श्री विश्वकर्मा पूजा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कोयलांचल क्षेत्र दीपका में विश्वकर्मा पूजा उत्सव का आयोजन पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ उल्लास पूर्वक किया जाता है, और इस वर्ष भी यह आयोजन विशेष आकर्षण के साथ प्रस्तुत होगा
जिसकी तैयारी एसईसीएल दीपका प्रबंधन पहले से कर लिया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणः दिन की शुरुआत सुबह 9 बजे पूजा से होगी, उसके बाद दोपहर में प्रसाद वितरण और सुंदरकांड का आयोजन होगा। संध्या आरती के पश्चात 7 बजे से मुंबई के लोकप्रिय बॉलीवुड कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।