(कालाहीरा न्यूज)
दीपका। हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते है। शाहरुख खान का यह डायलॉग आपने फिल्म बाजीगर में सुना था और यह डायलॉग काफी पॉपुलर भी हुआ था यह तो रील लाइफ हुआ रियल लाइफ में भी यह डायलॉग कई मायनों में सकारात्मकता के लिए सच भी हुआ है लेकिन श्रमिक संगठन HMS के सदस्यों की कुशल रणनीति ने यह साबित कर दिया कि नंबर वन बनने के लिए नंबर वन की योग्यता भी रखनी होगी,मात्र समय प्रवाह के चलते ही HMS ने आज अपनी स्थिति पहले नंबर पर कायम नहीं की है यह संगठन की कुशल नेतृत्व क्षमता,एकता और सामंजस्य की अद्भुत मिशाल पेश किया है।






