Home » ताजा खबरे » HMS बना गेवरा दीपका का नंबर वन श्रमिक संगठन।

HMS बना गेवरा दीपका का नंबर वन श्रमिक संगठन।

(कालाहीरा न्यूज)

दीपका। हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते है। शाहरुख खान का यह डायलॉग आपने फिल्म बाजीगर में सुना था और यह डायलॉग काफी पॉपुलर भी हुआ था यह तो रील लाइफ हुआ रियल लाइफ में भी यह डायलॉग कई मायनों में सकारात्मकता के लिए सच भी हुआ है लेकिन श्रमिक संगठन HMS के सदस्यों की कुशल रणनीति ने यह साबित कर दिया कि नंबर वन बनने के लिए नंबर वन की योग्यता भी रखनी होगी,मात्र समय प्रवाह के चलते ही HMS ने आज अपनी स्थिति पहले नंबर पर कायम नहीं की है यह संगठन की कुशल नेतृत्व क्षमता,एकता और सामंजस्य की अद्भुत मिशाल पेश किया है।

पिछले दिनों हुए सदस्यता में बीएमएस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था परन्तु शनिवार को हुए अंतिम दिवस में बीएमएस को पछाड़ते हुए एचएमएस ने अपना दबदबा बनाकर वर्चस्व कायम रखा और लगातार 19 वर्षों से नंबर वन पर काबिज होने में कामयाब रहा ।
एचएमएस 445
बीएमएस 433
एटक 222
इंटक 173
के एम पी 02
नोटा 27
टोटल 1306
गौरतलब है कि एसईसीएल गेवरा और दीपका खदान क्षेत्र में एचएमएस संगठन का वर्चस्व पिछले कई सालों से कायम है। लगातर यही संगठन प्रथम स्थान पर रहा है। जो कि इस बार डगमगाता हुआ दिख रहा था मगर संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूरा दमखम लगाकर दीपका एरिया में भी अपना वर्चस्व कायम कर लिया ।
बता दें कि पिछले दिनों हुए सदस्यता सत्यापन में जो कर्मचारी अनुपस्थित रहे उन्हें 27 जुलाई शनिवार को सदस्यता फॉर्म भरने का अंतिम समय दिया गया था। जिसमें एच एम एस का वर्चस्व कायम रहा ।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने