(कालाहीरा न्यूज)
दीपका।छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार तेज हो गई है. कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. कोरबा जिले में भी पिछले 2 दिनों से बारिश का दौर जारी है. इस वजह आसपास के इलाकों में पानी भर गया है। दीपका नगर पालिका के वार्डो की स्थिति बुरी हालत में है नालिया उफान पर है जिस कारण कॉलोनी व अस्पताल में पानी घुस गया है.
मौसम विभाग ने आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अगले 2 दिनों तक झमाझम बारिश होगी.