(कालाहीरा न्यूज)
दीपका। पिछले पच्चीस वर्षों से श्रमिक संगठन एच एम एस ने सदस्यता के मामले मे गेवरा क्षेत्र,एवं गेवरा प्रोजेक्ट में अपना दबदबा बनाकर रखा हुआ है।इस बार भी आज सत्यापन के बाद सबसे महत्वपूर्ण याने हॉट शीट पर भी ,,, सदस्यों के साथ नंबर वन पर पहुंचने में कामयाब रहा है। आज सत्यापन के बाद फाइनल जो स्थिति सामने आई है उसके अनुसार एच एम एस 581, एटक 455, BMS 224, इंटक 314,के एम पी 11,एवं नोटा 302, को इतने सदस्य सत्यापित मिले।






