Home » ताजा खबरे » गेवरा एरिया के बाद प्रोजेक्ट में भी HMS अव्वल, अब दीपका टारगेट।

गेवरा एरिया के बाद प्रोजेक्ट में भी HMS अव्वल, अब दीपका टारगेट।

(कालाहीरा न्यूज)

दीपका। पिछले पच्चीस वर्षों से श्रमिक संगठन एच एम एस ने सदस्यता के मामले मे गेवरा क्षेत्र,एवं गेवरा प्रोजेक्ट में अपना दबदबा बनाकर रखा हुआ है।इस बार भी आज सत्यापन के बाद सबसे महत्वपूर्ण याने हॉट शीट पर भी ,,, सदस्यों के साथ नंबर वन पर पहुंचने में कामयाब रहा है। आज सत्यापन के बाद फाइनल जो स्थिति सामने आई है उसके अनुसार एच एम एस 581, एटक 455, BMS 224, इंटक 314,के एम पी 11,एवं नोटा 302, को इतने सदस्य सत्यापित मिले।

दीपका में अभी भी HMS को आस

एस ई सी एल दीपका में इस बार भारतीय मजदूर संघ ने बाजी मारी है हालांकि BMS को HMS से मात्र 6वोट ज्यादा मिले है।इस दौरान लगभग 70कर्मचारी अनुपस्थित थे जिन पर पूरा दारोमदार टिका हुआ है जिस यूनियन ने इन्हें साध लिया और अपने पक्ष में कर लिया उसीकी बल्ले बल्ले इस लिहाज से सबसे बड़े श्रमिक संगठन का तमगा लगाए बैठे दीपका HMS को अभी भी नंबर वन बनने की आस है।
अब देखना है 26जुलाई को कि ऊंट किस करवट बैठती है।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने