Home » ताजा खबरे » Coal India : संडे ओटी भुगतान पर इंटरनल ऑडिट कमेटी ने जताई आपत्ति, मांगी जानकारी।

Coal India : संडे ओटी भुगतान पर इंटरनल ऑडिट कमेटी ने जताई आपत्ति, मांगी जानकारी।

( कालाहीरा न्यूज )

 

कोलकाता। कोल इंडिया की सहायक कंपनियों में कामगारों को जरूरत पड़ने पर संडे ओटी दिया जाता है। अब इंटरनल ऑडिट कमेटी ने इसपर आपत्ति जताई है। इसके बारे में जानकारी मांगी है। इस बाबत कोल इंडिया के महाप्रबंधक (औद्योगिक संबंध एवं श्रम शक्ति) गौतम बनर्जी ने बीसीसीएल और एनसीएल को पत्र लिखा है।
महाप्रबंधक ने पत्र में कहा है कि इंटरनल ऑडिट कमेटी ने अपनी 177वीं बैठक में संडे ओटी भुगतान के मुद्दे को संबोधित किया। यह बात सामने आई कि जिन कामगारों की उपस्थिति सप्ताह में 4 दिन से कम थी। उन्हें भी तैनात किया गया था।
कमेटी ने संडे को कर्मचारियों की तैनाती पर कड़ी आपत्ति जताई। कमेटी ने 1 अप्रैल, 2023 से 1 जुलाई, 2024 की अवधि में संडे ओटी भुगतान की राशि जानना चाही है।
महाप्रबंधक ने लिखा है कि इसकी जानकारी 19 जुलाई, 2024 तक अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायी जा सकती है।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने