दीपका।दीपका स्थित सेंट थॉमस स्कूल ने विद्यालय का फायर सेफ्टी एवं सेनिटेशन प्रमाण पत्र गलत ढंग से हासिल किया है ।
कोरबा जिले में सीबीएसई से सम्बद्धता वाले कई विद्यालय संचालित हैं। नगर पालिका परिषद, दीपका के प्रगतिनगर में स्थित सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल ने फायर सेफ्टी तथा ड्रिंकिंग वॉटर, हेल्थ एंड सेनिटेशन का प्रमाण पत्र गलत तरीके से हासिल किया है।
नगर पालिका परिषद फायर सेफ्टी का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकृत नहीं है। इसके बावजूद यहां मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल को फायर सेफ्टी का प्रमाण पत्र दे दिया। यह प्रमाण पत्र 13 जून, 2024 को जारी किया गया है। स्कूल सहित किसी भी अन्य भवन को अग्नि सुरक्षा का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन का नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा राज्य आपदा मोचन बल विभाग अधिकृत है।
संबंधित विभाग के जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी पीबी सिदार ने मीडिया को बताया कि नगर पालिका परिषद फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी करने के लिए अधिकृत नहीं है।