Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » अटल विवि के छात्रों का कमाल… छत्तीसगढ़ का पहला AI रोबोट बनाया, बोला- ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’

अटल विवि के छात्रों का कमाल… छत्तीसगढ़ का पहला AI रोबोट बनाया, बोला- ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ का पहला एआई रोबोट एआइ संगी विकसित किया गया है। इस अत्याधुनिक रोबोट को एमसीए तथा एमएससी. (कम्प्यूटर साइंस) के छात्रों ने तैयार किया है।

( कालाहीरा न्यूज )

बिलासपुर। एआई संगी न केवल इंसानों की तरह परिचय देने और सवालों के जवाब देने में सक्षम है, बल्कि इसे लगातार और भी अधिक उन्नत बनाया जा रहा है, ताकि यह विजन के माध्यम से इंसानों की तरह गतिविधियां कर सके। एआई संगी की वेशभूषा छत्तीसगढ़ी है और इसे नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग का उपयोग करके छत्तीसगढ़ी भाषा में संवाद करने के लिए तैयार किया जा रहा है।

इस रोबोट का उद्देश्य न केवल तकनीकी प्रगति को दर्शाना है, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक पहचान को भी बढ़ावा देना है। विभागाध्यक्ष एचएस होता के निर्देशन में इसे तैयार किया गया है। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ एआई एक अभिनव योजना है जिसके माध्यम से प्रदेश में एआई इकोसिस्टम विकसित करने की योजना है।

इसके तहत कार्यशालाओं, संवेदीकरण कार्यक्रम, सेमिनार आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ एआई का उद्देश्य राज्य को एआई के क्षेत्र में सशक्त बनाना है और इस महत्वाकांक्षी योजना को भारत सरकार के इंडिया एआई की तर्ज पर प्रारंभ किया गया है।

 

 

 

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज।

(कालाहीरा न्यूज़) कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप