Home » छत्तीसगढ » बिलासपुर » भाजपा नेता की गाड़ी को ट्रेलर चालक ने तीन बार मारी टक्कर, बाल-बाल बचे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

भाजपा नेता की गाड़ी को ट्रेलर चालक ने तीन बार मारी टक्कर, बाल-बाल बचे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

जशपुर राज परिवार के सदस्य और भाजपा नेता की कार को ट्रेलर के चालक ने पीछे से तीन बार टक्कर मारी। तीसरी बार की टक्कर जोरदार थी। इससे भाजपा नेता प्रबल प्रताप जुदेव को चोटे आई है। उन्होंने अपने कार्यक्रम रद कर दिया है। वे रायपुर लौट गए हैं। ट्रेलर के ड्राइवर को सरगांव पुलिस के हवाले किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

 ( कालाहीरा न्यूज )

  • मुंगेली सरगांव के पास हाईवे की घटना
  • ट्रेलर ने कार को पीछे से तीन बार मारी ठोकर
  • भाजपा नेता ने खुद पर हमले का लगाया आरोप

बिलासपुर। जशपुर राज परिवार के सदस्य और भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जुदेव बुधवार को बेलगहना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर से निकले थे। उनकी कार सरगांव के पास पहुंची थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर के चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। पहली बार की टक्कर को भाजपा नेता ने हादसा मानते हुए नजर अंदाज कर दिया। इसके बाद कार को दूसरी और तीसरी बार भी पीछे से टक्कर मारी गई।

तीसरी बार की टक्कर जोरदार थी। इससे भाजपा नेता और उनके साथ कार में सवार लोग घबरा गए। उन्होंने सड़क किनारे कार रोक दी। इसके बाद ट्रेलर को रुकवाकर ड्राइवर को नीचे उतरवाया। इस बीच पूरी घटना की जानकारी सरगांव थाने में दी गई। सरगांव पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

बड़े षड़यंत्र की आशंका: जुदेव

घटना की जानकारी देते हुए भाजपा नेता प्रबल प्रताप जुदेव ने बताया कि वे ईसाई मिशनरीज की ओर चलाए जा रहे मतांतरण का लगातार विरोध कर रहे हैं। इसके साथ ही अपने पिता स्व दिलीप सिंह जुदेव की राह पर चलते हुए आपरेशन घर वापसी में लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि इस पूरी घटना के पीछे मतांतरण और इससे जुड़े लोग हो सकते हैं। ड्राइवर को पुलिस के हवाले किया गया है। उससे पूछताछ में पूरे मामले की जानकारी सामने आएगी।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने