Home » ताजा खबरे » प्रिंसिपल मैडम ने कहा गेटआउट,पार्षद अनूप यादव के आत्मसम्मान को लगा ठेस,मामला थाना पहुंचा।

प्रिंसिपल मैडम ने  कहा गेटआउट,पार्षद अनूप यादव के आत्मसम्मान को लगा ठेस,मामला थाना पहुंचा।

दीपका। नगर पालिका परिषद दीपका के पार्षद एवं प्रतिपक्ष नेता अनूप यादव ने डीएवी पब्लिक स्कूल गेवरा के प्रिंसिपल पर बदतमीजी करने,अभद्र व्यवहार करने एवम गाली गलौच किए जाने का आरोप लगाते हुवे दीपका थाना में लिखित में शिकायत किया है।
अपनी शिकायत में अनूप यादव ने लिखा है कि स्कूल के प्राचार्य श्रीमती मनीषा अग्रवाल ने उनके साथ अभद्र व्यवहार इसलिए किया क्योंकि उनके द्वारा एडमिशन के संबंध में जानकारी मांगी गई जिस पर वे बिफर पड़ी और वार्ड के पार्षद और नगर पालिका परिषद के प्रतिपक्ष के नेता जैसे पद पर विराजमान अनूप यादव से उन्होंने गेट आउट जैसे शब्द का प्रयोग करते हुए उन्हें अपनी केबिन से बाहर कर दिया और गाली गलौज किया साथ ही इस अभद्र व्यवहार से अनूप यादव के आत्म सम्मान को गहरा ठेस पहुंचा है जिसकी शिकायत दीपका थाना में करते हुए उन्होंने शुक्रवार को सुबह 6:00 बजे से ही स्कूल की घेराबंदी करने की तैयारी कर ली है इस आशय की सूचना दीपका थाने में एवं तहसीलदार दीपका को दे दी है। इधर उनके समर्थकों द्वारा स्कूल के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवम घेराव के लिए टेंट लगाया जा रहा है।
इस संबंध में प्राचार्य का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन उनके दोनों नंबर बंद मिले।
ज्ञात होकि गेवरा दीपका क्षेत्र में डीएवी पब्लिक स्कूल आम जनता एवं कर्मचारियों की पहली पसंद है और विद्यालय में जितनी सीट है उतने ही लोग वेटिंग में रहते हैं और उनका एडमिशन नहीं हो पाता।
यहां एडमिशन के लिए,पार्षद,यूनियन नेता,विधायक,सांसद से लेकर  मुख्यमंत्री तक के पत्र आने की बात बताई गई है।
और यही कारण समझा जाता है कि पार्षद अनूप यादव ने भी इन सब चीजों की जानकारी मांगी होगी और मैडम ने देने से इंकार कर दिया होगा यह कहते हुवे कि तुम होते कौन हो मेरे से जानकारी मांगने वाले।
बहर हाल अब देखना यह है कि आने वाला कल क्या पैगाम लेकर आता है। क्योंकि इस विद्यालय का संचालन एसईसीएल गेवरा क्षेत्र द्वारा किया जाता है और संपूर्ण निर्णय पर एसईसीएल गेवरा क्षेत्र की नजर रहती है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

कोरबा। शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप, महिला की शिकायत पर आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज।

(कालाहीरा न्यूज़) कोरबा। जिले में तैनात एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का गंभीर आरोप