(कालाहीरा न्यूज)
दीपका। भारत में आज 1 जुलाई से छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं. आज से भारतीय दंड संहिता या आईपीसी की जगह ‘भारतीय न्याय संहिता’, आपराधिक न्याय प्रक्रिया सीआरपीसी की जगह ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता’ और इंडियन एविडेंस ऐक्ट की जगह ‘भारतीय साक्ष्य अधिनियम’ लागू हो गए हैं।
इस अवसर पर कोरबा जिले के दीपका थाना में कटघोरा विधानसभा विधायक प्रेमचंद पटेल के मुख्य आतिथ्य में थाना दीपका प्रभारी युवराज तिवारी द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों एवम आम जनों को नए कानूनों की जानकारी देने के पिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
विधायक प्रेमचंद पटेल ने नए कानूनों के लागू होने का स्वागत करते हुए कहा कि ये उन कानूनों की जगह लाए गए हैं जिनका आज के परिदृश्य में ज्यादा महत्व नहीं था और जो पुराने थे, और उस समय के हिसाब से बनाए गए थे।






